×

ग्लेन मैकग्रा ने टीवी अंपायर पर उठाए सवाल, कहा- फिर सभी कैच नॉट आउट होना चाहिए

टीवी अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बेन डकेट को नॉट आउट करार दिया. टीवी अंपायर का मानना था कि गेंद ने जमीन को टच किया है और ऐसा रिप्ले में दिख भी रहा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 2, 2023 9:12 AM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में मिशेल स्टॉर्क के कैच पर विवाद जारी है. टीवी अंपायर के फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बेन डकेट नॉट आउट हैं तो फिर अब तक लिए गए सभी कैच नॉट आउट होने चाहिए

बीबीसी से बातचीत में ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि यह सबसे बड़ा बकबास है, जो मैने कभी नहीं देखा है. स्टॉर्क ने गेंद पर नियंत्रण पा लिया था, यदि वह आउट नहीं है, तो अब तक लिया गया कोई भी अन्य कैच नॉट आउट होना चाहिए. वह गेंद नियंत्रण में नहीं है, ऐसा कहना हास्यास्पद है, उसने इसे दो हाथों से नियंत्रित कर लिया है और ऐसा सभी ने देखा है.

मैच के चौथे दिन के सेकेंड लास्ट ओवर में गेंदबाज कैमरन ग्रीन की गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज बैन डकेट ने फाइन लेग की ओर हवा में शॉट खेला. फाइन लेग पर खड़े मिचेल स्टार्क ने बाईं तरफ भागते हुए इस कैच को हवा में उड़कर लपक लिया. कैच को लेने के बाद मिचेल स्टॉर्क ने आउट का इशारा भी किया, फील्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया, बल्लेबाज बेन डकेट वापस लौट रहे थे, हालांकि तभी अंपायर ने उन्हें रोका और टीवी अंपायर को इस कैच को रेफर किया गया.

टीवी अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बेन डकेट को नॉट आउट करार दिया. टीवी अंपायर का मानना था कि गेंद ने जमीन को टच किया है और ऐसा रिप्ले में दिख भी रहा था.

क्या कहता है एमसीसी का रुल:

एमसीसी (MCC rule) नियम 33.3 स्पष्ट रूप से बताता है कि एक कैच तभी पूरा होता है जब फील्डर का गेंद और उसकी अपनी गति पर पूरा नियंत्रण होता है चूंकि स्टार्क ने कैच तो सही पकड़ा है, लेकिन जब गेंद ने जमीन को टच किया तो स्टार्क अपना नियंत्रण खो चुके थे और इसी वजह से थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया.