×

VIDEO: ग्लेन फिलिप्स ने फील्डिंग में किया जादू, पकड़ा ऐसा कैच की बल्लेबाज की भी फटी रह गई आंखें

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर फील्डिंग में ऐसा कमाल का कैच पकड़ा है जिसे देख हर कोई हैरान है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 19, 2025 8:13 PM IST

Glenn Phillips Stunning Catch: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमाचंक जंग जारी है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने पाकिस्तान को 321 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है.

मैच में न्यूजीलैंड के स्टार फील्डर ग्लेन फिलिप्स एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. फिलिप्स ने मैदान पर एक ऐसा बेहतरीन कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई दंग रह गया. फिलिप्स के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने यह कमाल 10वें ओवर के आखिरी गेंद पर किया. कीवी टीम के लिए यह ओवर विलियम ओरूर्के कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान ने प्वाइंट के ऊपर से शॉट लगाना चाहा और गेंद को हवा में खेला. शुरू में लगा कि गेंद फील्डर से दूर है लेकिन फिलिप्स ने फिर कमाल दिखाया और अपने बाएं ओर हवा में फुल लेंथ डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा. उनका यह कैच इतना कमाल था कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को कुछ देर तक यह विश्वास नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं. रिजवान के अलावा फिलिप्स का कैच देख गेंदबाज और स्टेडियम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया. फिलिप्स के इस कमाल के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस फिलिप्स के कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बल्ले से भी फिलिप्स ने लूटी महफिल

फील्डिंग के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने बल्ले से भी आज कमाल का प्रदर्शन किया है. फिलिप्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 39 गेंद पर तूफानी 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी पारी में फिलिप्स ने 3 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए. फिलिप्स के तूफानी पारी की मदद से न्यूजीलैंड की टीम 320 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांग सकी.