×

GT20: क्रिस गेल ने जड़ा धमाकेदार शतक, बारिश से रद्द हुआ मैच

मॉन्ट्रियल टाइगर्स और वैंकूवर नाइट्स के बीच खेला गया ग्लोबल टी20 का आठवां लीग मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 30, 2019 9:14 AM IST

ग्लोबल टी20 कनाडा के दूसरे सीजन का पहला शतक यूनिवर्स बॉल क्रिस गेल के बल्ले से आया। वैनकूवर नाइट्स के कप्तान गेल ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाफ मैच में सीजन का पहला शतक जड़ा लेकिन बारिश की वजह से मैच बैनतीजा रहा।

ब्रैम्पटन में खेले गए मैच में टाइगर्स टीम के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर नाइट्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। पारी की शुरुआत करने आए गेल ने पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी की और शतक जड़ा।

कप्तान गेल ने 54 गेंदो पर 7 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 122 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत वैनकूवर नाइट्स ने 3 विकेट के नुकसान 276 रन बनाए। गेल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टोबियास विसे और रासी वान डेर डूसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

ऑनलाइन प्रसंग के मामले में इमाम उल हक ने माफी मांगी

TRENDING NOW

पहली पारी खत्म होने के बाद ओंटेरियो में बादल घिर आए। तेज बारिश होने की आशंका की वजह से मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। हालांकि स्टेडियम में आए फैंस को पैसा गेल का विस्फोटक शतक देखकर वसूल हो गया।