×

ऑनलाइन प्रसंग के मामले में इमाम उल हक ने माफी मांगी

महिलाओं के साथ ऑनलाइन प्रसंग मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इमाम उल हक को फटकार लगाई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 30, 2019 8:29 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक ने कई महिलाओं के साथ ऑनलाइन प्रसंग मामले में बेशर्त माफी मांग ली है और पाक क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फटकार लगा कर छोड़ दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंज़माम-उल-हक के भतीजे इमाम उस वक्त संकट में पड़ गए थे, जब कुछ महिलाओं ने उनके साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक बातचीत के स्क्रीन शॉट जारी किए थे और क्रिकेटर पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया गया था।

उम्मीद है भारत को कड़ी चुनौती देगा वेस्टइंडीज : विवियन रिचर्ड्स

TRENDING NOW

पाक क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने सोमवार को कहा कि जो हुआ उसका इमाम को पछतावा है और उन्होंने उसके लिए माफी मांग ली है। पर हमने उन्हें साफ लफ्ज़ों में कह दिया है कि भले ही ये उनका निजी मामला हो मगर हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ी नैतिकता और अनुशासन के उच्चतम मानकों का पालन करेंगे।