Advertisement

जेपी ड्युमिनी-क्रिस लिन की शतकीय साझेदारी से विनिपेग हॉक्स को मिली पहली जीत

जेपी ड्युमिनी-क्रिस लिन की शतकीय साझेदारी से विनिपेग हॉक्स को मिली पहली जीत

ग्लोबल टी20 कनाडा के पांचवें मुकाबले में विनिपेग हॉक्स ने वैनकूनर नाइट्स को 7 विकेट से हराया।

Updated: July 29, 2019 2:06 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके जेपी ड्युमिनी ने ग्लोबल टी20 कनाडा में अपने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

विनिपेग हॉक्स के लिए खेलते हुए ड्युमिनी ने शानदार अर्धशतक जड़ा। ड्युमिनी ने 202 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदो पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाजी क्रिस लिन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी बनाई। लिन और ड्युमिनी 143 रन की साझेदारी की मदद से हॉक्स ने वैनकूवर नाइट्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

ब्रैम्पटन में खेले गए राउंड एक के पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट्स टीम ने कप्तान क्रिस गेल की 27 गेंदो पर 45 रन की पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया।

गेल के अलावा चैडविक वॉल्टन ने 30 और रासी वान डेर डूसन ने 39 रन की अहम पारी खेली। वनडे से संन्यास ले चुके शोएब मलिक ने भी नाबाद 28 रन बनाए। हॉक्स के कप्तान रियाद इमरित ने 4 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हॉक्स टीम के दो विकेट दो ओवर के अंदर ही गिर गए। पारी की दूसरी गेंद पर साद बिन जफर ने शाइमान अनवर (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जिसके बाद दूसरे ओवर में अली खान ने उमर अकमल (9) को कैच आउट कराया।

15 रन पर दो विकेट खोने के बाद ड्युमिनी और लिन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर शतकीय साझेदारी बनाई और हॉक्ट को 150 के आंकड़े के पार पहुंचाया। लिन ने 34 गेंदो पर 74 रन जड़े लेकिन 11वें ओवर एंडिल फेहलुकवायो ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन वापस भेजा।

लिन के आउट होने के बाद ड्युमिनी ने ड्वेन ब्रावो के साथ एक छोटी साझेदारी बनाई। जिसकी बदौलत हॉक्स को 15.2 ओवर में 210/3 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement