×

GT2O: शाहिद आफरीदी के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर ब्रैम्पटन ने एडमोंटन को हराया

ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने एडमोंटन रॉयल्स के खिलाफ मैच में 27 रन से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 29, 2019 1:27 PM IST

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 टूर्नामेंट में पहली बार शाहिद आफरीदी के बल्ले से बड़ी पारी निकली। आफरीदी ने एडमोंटन रॉयल्स के खिलाफ मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने 27 रन से मैच जीता।

ब्रैम्पटन में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को लेंडल सिमन्स और जॉर्ज मुन्सी ने ठोस शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़ने के बाद मुन्सी (20) बेन कटिंग के ओवर में आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान कॉलिन मुनरो (9) के सस्ते में आउट होने के बाद आफरीदी ने पारी को संभाला।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 202 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदो पर 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली। आफरीदी के अर्धशतक की बदौलत ब्रैम्पटन टीम ने 5 विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने स्पिनर्स पर भरोसा जताया

रॉयल्स की ओर से पाकिस्तानी के ही शादाब खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं बेन कटिंग को दो सफलताएं मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। जीटी20 में पहला 5-विकेट हॉल दर्ज करने वाले ईश सोढ़ी ने फिर कमाल दिखाया। सोढ़ी ने तीन ओर में 32 रन देकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (21), जेम्स नीशम (33) और बेन कटिंग (2) के अहम विकेट झटके।

मैट हेनरी और लाकी फर्ग्यूसन टेस्‍ट कप्‍तानी से सरफराज अहमद की छुट्टी लगभग तय

TRENDING NOW

सोढ़ी के अलावा यूएई के जहूर खान ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में मात्र 21 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की और ब्रैम्पटन की जीत में अहम भूमिका अदा की। अर्धशतक बनाने के साथ साथ मोहम्मद हफीज का विकेट लेने वाले आफरीदी के प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।