×

ब्रैडन मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कोच बनाना बेहतरीन फैसला: नासिर हुसैन

पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि ब्रैंडन मैक्कुलम का टेस्ट टीम और कप्तान बेन स्टोक्स पर प्रभाव कैसा होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 13, 2022 8:53 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) को लगता है कि इंग्लैंड के टेस्ट कोच के रूप में ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) की नियुक्ति एक बेहतरीन फैसला है. साथ ही हुसैन ने कहा कि मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को पटरी पर लाने के लिए एक-दूसरे को चुनौती देना चाहिए.

गुरुवार को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान को इंग्लैंड के टेस्ट कोच का काम सौंपा गया. उनका पहला असाइनमेंट जून में इंग्लैंड का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से होगा, जो वर्तमान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) विजेता है.

हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, “मैकुलम को कोच बनाए जाने का फैसला बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों को उम्मीद थी कि शायद ब्रेंडन मैकुलम सफेद गेंद वाली टीम से जुड़ेंगे.”

हुसैन ने आगे कहा, “लेकिन रॉब ने अलग तरह से देखते हुए अच्छा फैसला किया, मुझे लगता है कि स्टोक्स और मैकुलम दोनों एक ही तरह से सोचते हैं और रॉब इसी तरह का विचार रखने वाले सकारात्मक कप्तान और कोच चाहते थे.”

मैकुलम के इंग्लैंड के टेस्ट कोच बनाए जाने के बाद, हुसैन ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि टेस्ट टीम पर उनका और कप्तान बेन स्टोक्स का प्रभाव कैसा होगा.

TRENDING NOW

हुसैन को अब उम्मीद है कि इंग्लैंड टेस्ट मैच जीतना शुरू कर देगा, क्योंकि डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र के फाइनल में पहुंचने की रेस तालिका में सबसे नीचे है.