×

VIDEO: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ टीम का सबसे खतरनाक गेंदबाज; बॉलिंग की शुरू

भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है. टीम इंडिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी शुरू कर दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 27, 2025 7:42 PM IST

Jasprit Bumrah Start Bowling: भारतीय टीम के लिए आज बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच टीम के स्टार तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग के कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से तेजी से रिकवर हो रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह की रिकवरी की तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत कर दी है. बुमराह की फिर से गेंदबाजी की शुरुआत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुमराह वीडियो में स्टंप उड़ाते नजर आ रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह ने शुरू की गेंदबाजी

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे. बुमराह पीठ की इंजरी से जूझ रहे थे. इस इंजरी के कारण ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए और उन्हें बाहर रहना पड़ा था.

हालांकि अब बुमराह की गेंदबाजी शुरू करने का वीडियो फैंस को काफी सुकून दे रहा है. खासतौर पर इस समय आईपीएल की चैंपियन फ्रेंजाइजी मुंबई इंडियंस का खेमा सबसे ज्यादा खुश है. इसका कारण आगामी आईपीएल है. दरअसल, आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है. बुमराह मुंबई इंडियंस का सबसे अहम हिस्सा हैं ऐसे में उनका लीग से पहले फिट होना मुंबई के लिए काफी जरूरी है.

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

TRENDING NOW

आईपीएल से करेंगे जसप्रीत बुमराह वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब सीधे भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में एक्शन में नजर आएंगे. ऐसे में फैंस बुमराह को अब आईपीएल में ही गेंद से कहर बरपाते हुए देख पाएंगे. बुमराह मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह हाल ही में दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में दिखे थे. वह इस मैच में बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि एक दर्शक के रूप में पहुंचे थे. बुमराह को स्टेडियम में देख फैंस काफी खुश नजर आए थे.