×

बुमराह से उलझने पर भेजा था विशेष संदेश, अब डेल स्‍टेन की कोचिंग क्रिकेट सीख रहा युवा गेंदबाज

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान मार्को जेंसन ने टेस्‍ट सीरीज में 19 विकेट अपने नाम किए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 12, 2022 10:40 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला खिलाड़ी मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथी और तेज गेंदबाजी कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) के साथ समय बिताना उनके लिए सीखने के मामले में बहुत अच्छा रहा है। भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में 19 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में नौ विकेट लेने के बाद, मेगा टी20 लीग में यह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेनसन का गुजरात के साथ पहला मैच है।

जनवरी में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान मार्को जेनसन मैदान पर जसप्रीत बुमराह से उलझ गए थे। दोनों के बीच काफी तू तू मैं मैं भी हुई थी। जिसके बाद डेल स्‍टेन में जेनसन के लिए खास संदेश भेजा था।

स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से मैच से पहले उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) से खेल की बारीकियों को सीखना बहुत अच्छा लगा। एक युवा खिलाड़ी के रूप में, मैं उनसे जितना संभव हो उतना सीखने और सीखने की कोशिश करता हूं क्योंकि वह गेंदबाजी की परिस्थितियों को अच्छी तरह से वाकिफ हैं।”

TRENDING NOW

जेनसन ने स्वीकार किया कि उन्हें अभी भारत में गर्मी की आदत नहीं है लेकिन उन्होंने यहां की परिस्थितियों के अनुसार अपनी गेंदबाजी को बदला है। जेनसन ने चेन्नई पर आठ विकेट से जीत के साथ आईपीएल में डेब्यू किया और एमएस धोनी का बड़ा विकेट हासिल किया। उन्होंने आगे कहा कि हैदराबाद हर मैच में सुधार करना चाहता है।