×

Google Trends 2024: गूगल इंडिया सर्च में IPL सबसे ऊपर, हार्दिक पांड्या का भी नाम, देखें पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गूगल सर्च में सबसे ऊपर है, यह लगभग हर साल सबसे ज़्यादा खोजे जाने वाले शब्दों में आता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 10, 2024 10:56 PM IST

Google Trends 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) साल 2024 में गूगल की ट्रेंडिंग सर्च की लिस्ट में टॉप पर रहे. गूगल ने साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए सब्जेक्ट एक लिस्ट जारी की है, जिसमें क्रिकेट से जुड़े कई आयोजन शामिल हैं.

गूगल की तरफ से 2024 में शीर्ष शब्दों की सूची के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सबसे ऊपर है, यह लगभग हर साल सबसे ज़्यादा खोजे जाने वाले शब्दों में आता है. इसके अलावा टी-20 विश्व कप भी इस लिस्ट में टॉप पर शामिल है. भारत ने इस साल टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है.

हार्दिक पांड्या भी टॉप सर्च लिस्ट में शामिल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस साल पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहे. हार्दिक पांड्या को साल की शुरुआत में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते वक्त काफी ट्रोल किया गया, इसके बाद वह टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में दिखे. वहीं पर्सनल लाइफ में भी पत्नी नताशा के साथ उनका तलाक हुआ, जिसकी वजह से वह इस साल गूगल में काफी सर्च किए गए.

यह टूर्नामेंट भी सर्च लिस्ट में रहा

01. भारत बनाम इंग्लैंड
02. भारत बनाम बांग्लादेश
03. भारत बनाम ज़िम्बाब्वे
04. श्रीलंका बनाम भारत
05. भारत बनाम अफग़ानिस्तान

TRENDING NOW

विराट कोहली के बेटे के नाम भी सर्च लिस्ट में शामिल

इस साल टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दूसरी बार पिता बने. विराट कोहली ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा, जिसका उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ऐलान किया. अकाय नाम भी इस साल सर्च लिस्ट में शामिल रहा, लोग गूगल पर ‘अकाय’ का मतलब भी ढूंढते नजर आए.