×

रोहित की कप्तानी बेहतर नहीं थी, गेंदबाजों ने जिताई सीरीज, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

Graeme swann on Rohit Sharma: रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने वास्तव में कमाल की गेंदबाजी की, जिससे टीम इंडिया सीरीज जीत सकी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 11, 2024 12:57 PM IST

धर्मशाला. भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराकर टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मगर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी बेन स्टोक्स से बेहतर नहीं थी लेकिन उनके गेंदबाजों ने कमाल किया, जिससे भारत 4-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहा.

स्वान ने पीटीआई टीवी से कहा, मुझे नहीं लगता कि एक कप्तान के रूप में वह बेहतर थे क्योंकि उनके गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. उनके पास अच्छी मारक क्षमता थी. उन्होंने कहा, मुझे गलत मत समझो, रोहित शर्मा अच्छा कप्तान है लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप इस संदर्भ में कहते हैं कि स्टोक्स ने खराब कप्तानी की तो मुझे लगता है कि आप गलत कह रहे हैं, स्वान ने कहा, रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने वास्तव में कमाल की गेंदबाजी की, पहले मैच में वे नहीं चल पाए लेकिन अंतिम चार मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके कप्तान का काम आसान किया.

IND vs ENG: हार के बाद पूर्व कप्तान की इंग्लैंड को सलाह, कहा- मैनचेस्टर सिटी के कोच से लें सीख

TRENDING NOW

इंग्लैंड की आक्रामक अंदाज में खेलने की शैली ‘बैजबॉल’ इस सीरीज में नहीं चल पाई, लेकिन स्वान का मानना है कि स्टोक्स की टीम उस तरह की क्रिकेट नहीं खेल पाई जिसने हाल में उसे सफलता दिलाई थी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इंग्लैंड कि इस श्रृंखला में कमजोरी यह रही कि वह साहसिक क्रिकेट नहीं खेल पाया, मेरा मानना है कि वह उस तरह की क्रिकेट नहीं खेल पाया जिसे मीडिया के आप लोग ‘बैजबॉल’कहते हैं.