×

ENG VS WI: गट एटकिंसन ने डेब्यू मैच में बरपाया कहर, इंग्लैंड ने कसा शिकंजा

Lords Test: वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 141 रन पर सिमट गई, पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 189 रन बना लिए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 11, 2024 12:11 AM IST

लॉर्ड्स. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गट एटकिंसन ने डेब्यू मैच में कहर बरपा दिया, उन्होंने पहली पारी में कुल सात विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 141 रन पर सिमट गई, पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 189 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की कुल बढ़त 63 रन की हो चुकी है.

लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. गट एटकिंसन ने डेब्यू मैच में सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वेस्टइंडीज की टीम लंच के बाद 41.4 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. मिकाइल लुईस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. केवम हॉज़ ने 24 रन और ऐलेक ऐथनेज ने 23 रन का योगदान दिया. एटकिंसन के अलावा टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे जेम्स एंडरसन को एक सफलता मिली, वहीं क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए.

इंग्लैंड के लिए डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:

7/37 – जॉन फेरिस बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 1892
7/43 – डोमिनिक कॉर्क बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 1995
7/45 – गस एटकिंसन बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 2024*
7/46 – जॉन लीवर बनाम भारत, दिल्ली, 1976
7/49 – एलेक बेडसर बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1946

TRENDING NOW

पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर- 189/3

इंग्लैंड की टीम ने बेन डकेट (03 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. जायडन सील्स ने उनका विकेट लिया, मगर इसके बाद जैक क्राउली और ओली पोप ने 94 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की शानदार वापसी कराई. ओली पोप 57 रन की पारी खेलकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं जैक क्राउली (76 रन) ने भी अर्धशतक जड़ा और वह सील्स का दूसरा शिकार बने. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया. जो रूट 15 रन और हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.