×

पहली बार टेस्ट और वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत का यह शहर, बीसीसीआई ने दी गुड न्यूज

बीसीसीआई के सचिव ने कहा, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच 22 नवंबर से खेला जाना है और पहली बार गुवाहाटी के स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 23, 2025 3:44 PM IST

Guwahati set to host its first cricket Test: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के महासचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस साल नवंबर में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के दौरान गुवाहाटी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. उन्होंने इसके साथ ही बताया कि गुवाहाटी इस साल के आखिर में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के दौरान अपने पहले विश्व कप मैच की भी मेजबानी करेगा.

सैकिया ने कहा, गुवाहाटी में अब तक कोई टेस्ट और विश्व कप मैच नहीं खेला गया है लेकिन शनिवार को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, गुवाहाटी इस साल इस तरह के दोनों मैच की मेजबानी करेगा.

22 नवंबर से खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट

उन्होंने कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच 22 नवंबर से यहां असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। इस तरह से गुवाहाटी टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला पूर्वोत्तर का पहला शहर बन जाएगा. सैकिया ने कहा कि एसीए स्टेडियम आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के पांच से छह मैचों की भी मेजबानी करेगा.

TRENDING NOW

महिला वनडे विश्व कप के मैच का भी होगा आयोजन

देवजीत सैकिया ने कहा, महिला विश्व कप 24 सितंबर से दो नवंबर तक खेला जाएगा। इसके कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुवाहाटी को इसके लिए एक स्थान के रूप में चुना गया है.