×

बाबर आजम को पीसीबी ने कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था, पूर्व अध्यक्ष ने किया दावा

पाकिस्तान क्रिकेट में न तो विवाद खत्म होते हैं और न ही उस पर होने वाली टिप्पणियां. बाबर आजम की कप्तानी पर रहने और जाने और फिर आने को लेकर भी कई विवाद होते रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - September 4, 2024 8:09 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम के बीच कप्तानी को लेकर किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है. उन्होंने दावा किया कि बाबर आजम उस समय कप्तानी छोड़ने के लिए राजी हो गए थे जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें यह समझाया था कि एक कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है.

अशरफ जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब अफरीदी को पाकिस्तान टीम का टी20 कप्तान बनाया गया था और शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया गया था. बाबर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

पाकिस्तान के एक समाचार चैनल से बात करते हुए जका ने उन सब खबरों को बकवास बताया जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि बाबर और अफरीदी के बीच कप्तानी बदलने के दौरान काफी विवाद हुए थे.

उन्होंने कहा, ‘बाबर और शाहीन के बीच किस तरह का कोई मतभेद नहीं था. यहां तक कि जब मैंने बाबर को हटाकर शाहीन को कप्तान बनाया तब भी किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. बाबर को कप्तानी से हटाने के बाद टीम की एकता समाप्त नहीं हुई. बल्कि एकता में इजाफा ही हुआ. हमने उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें खेलने के लिए कहा, जो कि उनकी प्रतिभा है. लेकिन एक कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है, तो वह पद छोड़ने के लिए राजी हो गए.’

TRENDING NOW

शाहीन अफरीदी ने सिर्फ एक ही सीरीज में पाकिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह टीम के कप्तान बने. इसके बाद जब मोहसिन नकवी पीसीबी के अध्यक्ष बने तो उन्होंने बाबर को दोबारा टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बना दिया. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की. हालांकि पाकिस्तान का प्रदर्शन यहां भी बहुत खराब रहा. संयुक्त राज्य अमेरिका से हारकर पाकिस्तान की टीम सुपर 8 में क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी.