×

Happy Birthday MS Dhoni: 43 साल के हुए धोनी, क्रिकेट जगत में आज भी बज रहा डंका

महेंद्र सिंह धोनी. भारतीय क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान. आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस उम्र में भी धोनी IPL में एक्टिव है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अगला IPL सीजन भी खेल सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 7, 2024 9:37 AM IST

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई) 43 साल के हो गए हैं. धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए भले ही कई साल बीत चुके हों लेकिन IPL में वह आज भी खेल रहे हैं जो दर्शाता है कि उनके अंदर कितनी गजब की फिटनेस और क्रिकेट को लेकर जुनून है. भारत को अपनी कप्तानी में 3 ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी ने उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी थामी थी जब टीम सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थी. इसके बाद धोनी ने अपनी कप्तानी में जो किया उससे पूरा क्रिकेट जगत वाकिफ है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया को सफलता की ऊचाईयों पर पहुंचाने वाले धोनी IPL के सबसे सफल कप्तान भी है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार IPL का खिताब जीत चुकी है और यही वजह है कि CSK फैंस उन्हें थाला यानी लीडर के नाम से पुकारते हैं. आइए जानते हैं धोनी के उन रिकॉर्ड्स के बारें में जो आज भी हैं कायम…

TRENDING NOW

रिकॉर्ड जो धोनी को बनाते हैं महान खिलाड़ी और दिग्गज कप्तान

  • महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान है जिनके नाम ICC की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. धोनी की कप्तानी में भारत T20 वर्ल्ड कप 2007, 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2011 का खिताब जीता था.
  • IPL में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामलें में धोनी पहले पायदान पर हैं. धोनी ने IPL की 257 पारियों में 190 शिकार किए हैं. इसमें 148 कैच और 42 स्टंपिंग शामिल हैं.
  • धोनी के नाम सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. धोनी 264 मैचों में 5243 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं.
  • MS धोनी ने 11 बार IPL का फाइनल खेला है. IPL फाइनल खेलने के मामलें में धोनी के आसपास भी कोई नहीं हैं. दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना हैं. दोनों ने 8-8 IPL फाइनल खेले हैं.
  • IPL में एमएस धोनी का कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड है. बतौर कप्तान उन्होंने सबसे ज्यादा 133 मैच जीते हैं. हालांकि उन्होंने बतौर कप्तान कुल 226 मैच खेले हैं.
  • धोनी इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने का कारनामा किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में चेन्नई में 224 रनों की पारी खेली थी.
  • भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार साल 2009 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी. धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने ये बड़ा मुकाम हासिल किया था.
  • धोनी के नाम आज भी ICC वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बतौर कप्तान सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम है. 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी.