×

39 साल के हुए रांची के 'राजकुमार' MS Dhoni, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #HappyBirthdayDhoni

कैप्टन कूल के नाम से विख्यात महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 7, 2020 7:35 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Happy Birthday MS Dhoni) आज यानी 7 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में कैप्टन कूल के नाम से विख्यात धोनी पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था. इसके बाद से वह ब्रेक के तहत टीम इंडिया से दूर हैं.

फैंस उनकी क्रिकेट मैदान में जल्द वापसी चाहते हैं. धोनी का जन्म 1981 में बिहार (अब झारखंड) में हुआ था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए जिसे तोड़ना अन्य खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं है.

माही के चाहने वाले उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. टिवटर पर हैशटैग #HappyBirthdayDhoni ट्रेंड कर रहा है. बधाई देने वाले फैंस उनके रिकॉर्ड को याद कर रहे हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. कोई उन्हें कूलेस्ट कैप्टन तो कोई कैप्टन कूल के नाम से याद कर रहा है.

TRENDING NOW

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.