×

हरभजन सिंह बाले- कुलदीप एक दिन भारत का नंबर-1 स्पिन गेंदबाज बनेगा

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान कुलदीप यादव ने 10 विकेट अपने नाम किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 18, 2018 4:55 PM IST

कुलदीप यादव पिछले एक साल में सीमित ओवरो के क्रिकेट में भारतीय टीम का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा रहे हैं। ये चाइनामैन गेंदबाज धीरे-धीरे टेस्‍ट टीम में भी अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रहा है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में उन्‍हें टीम का हिस्‍सा बनाया गया। दोनों मैचों में मिलाकर कुलदीप ने 10 विकेट अपने नाम किए। वो इस दौरान सबसे ज्‍यादा विकेट निकालने वाले खिलाड़ी बने।

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि कुलदीप यादव भविष्‍य में भारतीय टीम के लीडिंग स्पिन गेंदबाज के तौर पर उभर कर सामने आएंगे।आईएएनएस से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, “कुलदीप ने इस बात की झलक दिखाई है कि वो टेस्‍ट क्रिकेट में क्‍या कर सकता है। मैच में पहले दिन की विकेट पर भी उसका रोल काफी अहम है। वो गेंद को दोनों तरफ टर्न कराने की क्षमता रखता है। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में वो भारत को निर्णायक स्पिन गेंदबाज बनकर उभरेगा।”

TRENDING NOW

हरभजन सिंह इंग्‍लैंड दौरे के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्‍सा थे। भारतीय टीम के इंग्‍लैंड दौरे के दौरान कुलदीप को लॉर्ड्स टेस्‍ट में मौका मिला। हालांकि वो इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। भज्‍जी ने कहा, “जिस दिन कुलदीप ने इंग्‍लैंड में गेंदबाजी की तब सीमिंग कंडीशन थी। वो गर्मियां होने के बावजूद भी इंग्‍लैंड का सबसे ठंडा दिन था। ऐसे में जो भी प्रयोग कुलदीप वहां करना चाहता था वो नहीं कर पाया। उसने बार-बार अपनी काबिलियत के सुबूत दिए हैं।”