×

हरभजन सिंह ने बताया, दिल्ली में उन्हें क्या है पसंद, कहां का खाना है लाजवाब ?

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह अबूधाबी टी-10 लीग में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. दिल्ली बुल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 28, 2022 10:03 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह अबूधाबी टी-10 लीग में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. दिल्ली बुल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है और वह इस समय अबूधाबी में टीम के साथ मौजूद हैं. हरभजन सिंह ने दिल्ली बुल्स के साथ जुड़ने के बाद दिल्ली से जुड़ी अपनी यादें शेयर की है. उन्होंने बताया है कि दिल्ली में उन्हें क्या खास पसंद है.

हरभजन सिंह ने टीवी एंकर शेफाली बग्गा से बातचीत में कहा है कि दिल्ली में छोले भटूरे काफी अच्छे मिलते हैं, इसके अलावा कैंट की लस्सी भी उन्हें काफी अच्छी लगती है जो आशीष नेहरा के घर के पास है. इसके अलावा बुखारा की दाल और नॉन भी काफी अच्छी लगती है.

हरभजन सिंह ने कहा कि वह दिल्ली में उनका बचपन गुजरा है और वहां परिवार के कई लोग रहते है, इस वजह से दिल्ली से जुड़ी कई यादें हैं. सुभाष नगर मोड़ पर जो पार्क है, वहां बचपन में काफी क्रिकेट भी खेला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)

TRENDING NOW

बता दें कि हरभजन सिंह ने टीम के साथ जुड़ने के बाद कहा था कि यह मेरे लिए एक नई चुनौती है और मैं इस साल अबु धाबी टी10 में दिल्ली बुल्स के लिए खेलने को लेकर खुश हूं. गेंदबाजों के लिए यह आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे अपनी पहचान बनाने की उम्मीद है.