×

Ind vs Nz 1st T20: मैच रद्द होने के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन ?

शुक्रवार को वेलिंगटन में लगातार बारिश होती रही, जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 18, 2022 2:38 PM IST

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. शुक्रवार को वेलिंगटन में लगातार बारिश होती रही, जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. वहीं मैच रद्द होने पर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने निराशा जताई है.

हार्दिक पांड्या ने कहा कि लड़के इस बेहतरीन देश में क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित थे लेकिन (बारिश के बारे में) हम कुछ नहीं कर सकते हैं. कई लड़के हमसे पहले आ गए थे लेकिन पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर हम इस स्थिति के बारे में जानते हैं. बतौर कप्तान मेरी पहली हार आएगी, आप बस चाहेंगे कि वह देर से आए.

पांड्या ने कहा कि प्रबंधन और कप्तान जो कहेंगे, अन्य खिलाड़ी वही मानेंगे. मैं छह सालों से खेल रहा हूं और अब लड़के मेरी बात सुनते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी उम्र से युवा लेकिन अनुभव से भरपूर है, उनके पास आईपीएल जैसी लीग में खेलने का अनुभव है। वह ख़ुद पर विश्वास रखते हैं और बड़े मंच से डरते नहीं हैं. हम चाहते हैं कि यहां मौजूद खिलाड़ियों को अपनी भूमिका पता हो। कप्तान ने कहा कि जो खिलाड़ी पहले से टीम में है उन्हें पहले से अपने रोल के बारे में पता है, टी20 विश्व कप पीछे छूट गया है. निराशा रहेगी लेकिन अब नई शुरुआत है. आप पीछे जाकर जो हो गया उसे बदल नहीं सकते.

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हम हमेशा भारतीय टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं लेकिन आज ऐसा हो न सका. उन्होंने कहा कि सभी टीमें आने वाले विश्व कप के बारे में देखती हैं, अगले वर्ष में आप वनडे प्रारूप का अधिक आयोजन होते देखेंगे. हम परिस्थितियों को देखकर अपनी टीम में बदलाव करेंगे। एक टीम के तौर पर हम बेहतर होना चाहते हैं.

TRENDING NOW

विलियमसन ने कहा कि विश्व कप से मिली सीख पर हम काम करेंगे, गेंदबाज़ी में गहराई है। ऐडम मिल्न को विश्व कप में कोई मौक़ा नहीं मिला, ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें खेलने का अवसर मिलेगा. मैंने आईपीएल में इस भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देखा है और मुझे कोई शक़ नहीं है कि वह आगे चलकर इस टीम के लिए सुपरस्टार बनेंगे. अगले मैच को हम विश्व कप के तीसरे स्थान की लड़ाई के तौर पर नहीं देख रहे हैं, हम भी अगले मैच में नई शुरुआत करेंगे. एक सप्ताह के आराम के बाद खिलाड़ी इस सीरीज़ के लिए तैयार हैं, अगले मैच के लिए मेरे घरेलू मैदान पर मौसम अच्छा रहेगा.