×

वर्ल्‍ड इलेवन की ओर से लॉर्ड्स में जौहर दिखाएंगे भारत के ये क्रिकेटर्स

आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन और वेस्‍टइंडीज के बीच 31 मई को टी-20 चैरिटी मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 3, 2018 9:33 PM IST

क्रिकेट का ‘मक्‍का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इस ऐतिहासिक मैदान पर 31 मई को एक टी-20 चैरिटी मैच आयोजित किया जाएगा। इससे जो भी फंड इकट्ठा होगा उससे वेस्‍टइंडीज के दो स्‍टेडियमों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। ये दोनों स्‍टेडियम पिछले वर्ष हरीकेंस इरमा और मारिया तूफानों की वजह से बर्बाद हो गए थे। मुकाबला वर्ल्‍ड इलेवन और वेस्‍टइंडीज की टीमों के बीच में होगा। वर्ल्‍ड इलेवन टीम की ओर से दो भारतीय खिलाडि़यों ने अपने खेलने की पुष्टि कर दी है।

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन आईसीसी वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्‍तानी करेंगे। भारत की ओर से ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक इसमें हिस्‍सा लेंगे। इस टीम में पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी और शोएब मलिक, बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल, श्रीलंका के थिसारा परेरा और अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान जैसे स्‍टार खिलाड़ी शामिल हैं।

इस आयोजन को सपोर्ट कर रहे जाइल्‍स क्‍लार्क ने दोनों भारतीय बल्‍लेबाजों का स्‍वागत किया है। हार्दिक और दिनेश कार्तिक इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं।ऑलराउंडर हार्दिक मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं जबकि दिनेश कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्‍तानी कर रहे हैं।

TRENDING NOW

जाइल्‍स क्‍लार्क ने कहा, ‘फैंस के लिए टीम इंडिया के दो बेहतरीन खिलाडि़यों को देखने का बेहतरीन मौका है। जो अपने साथ क्‍लास और स्‍टार वैल्‍यू लेकर आएंगे। मुझे उम्‍मीद है कि लॉर्ड्स पर खेला जाने वाला यह मुकाबला यादगार होगा। लोगों को पांडया की पिछले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल में 43 गेंदों पर  खेली गई 76 रन की पारी याद होगी। कार्तिक ने लॉर्ड्स में टेस्‍ट मैच खेला है।’