×

आईपीएल इतिहास में पहली बार बतौर कप्तान दो भाई आमने-सामने, इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या

इस सीजन अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू के बाद आईपीएल खेलने वाली पहली पिता-पुत्र की जोड़ी भी देखने को मिली, वहीं साउथ अफ्रीका के यानसन ब्रदर्स भी इसी साल आईपीएल खेलने वाली पहली जुड़वां जोड़ी बनी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 7, 2023 3:29 PM IST

अहमदाबाद. आईपीएल इतिहास में आज दो भाई बतौर कप्तान आमने-सामने हैं. रविवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने-सामने है, गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में हैं, वहीं केएल राहुल के चोट से बाहर होने के बाद क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभालने का मौका मिला है.

टॉस के दौरान जब हार्दिक पांड्या से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया, तो वह इमोशनल हो गए. हार्दिक ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए यह एक बेहद भावुक और गर्व का दिन है, उनके मरहूम पिता को भी गर्व होगा कि उनके दोनों बेटे एक-दूसरे के विरुद्ध आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.

आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब दो भाई कप्तान के रूप में आपस में भिड़ रहे हैं. इस सीजन अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू के बाद आईपीएल खेलने वाली पहली पिता-पुत्र की जोड़ी भी देखने को मिली, वहीं साउथ अफ्रीका के यानसन ब्रदर्स भी इसी साल आईपीएल खेलने वाली पहली जुड़वां जोड़ी बनी थी.

बता दें कि इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. लखनऊ की टीम में क्विंटन डी कॉक को मौका मिला है.

दोनों टीमें:

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

इम्पैक्ट प्लेयर: अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, केएस भरत, शिवम मावी, जयंत यादव

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान

TRENDING NOW

इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़