Advertisement
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के न्यूजीलैंड दौरे पर टीम से जुड़ने की संभावना
टीवी कार्यक्रम में महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद निलंबित किए गए हार्दिक पांड्या से इसे अस्थाई तौर पर हटा लिया गया।
गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए राहत की खबर आई। टीवी कार्यक्रम में महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद निलंबित किए गए पांड्या से इसे अस्थाई तौर पर हटा लिया गया।
बीसीसीआई द्वारा जारी सीओए के बयान में कहा गया है, ‘‘उपरोक्त फैसला न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा की सहमति से लिया गया है। उपरोक्त को देखते हुए 11 जनवरी के निलंबन आदेशों को लोकपाल की नियुक्ति और उनके द्वारा फैसला लिये जाने तक तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।’’
पांड्या के अब न्यूजीलैंड दौरे में टीम से जुड़ने की संभावना है जबकि राहुल घरेलू क्रिकेट या भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेल सकते हैं।
सीओए ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला ‘‘बीसीसीआई के संविधान के नियम 46 के तहत लिया गया जो कि खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है।’’
गौरतलब है भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के पहले टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ना होने की बात छेड़ी थी। तीन तेज गेंदबाज को शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा था अगर हार्दिक पांड्या होते हैं तो फिर वह तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं।
''अगर टीम में ऑलराउंडर है तो फिर आप सही संतुलन बना सकते हैं। जब टीम में ऑलराउंडर नहीं होता है तब तीन तेज गेंदबाज को शामिल करना सही होता है। एशिया कप या फिर बाकी जहां भी तीन तेज गेंदबाज टीम में थे वहां हार्दिक नहीं था। जब तक टीम में ऑलराउंडर है तो तीन तेज गेंदबाज के बारे में नहीं सोचते हैं। जबतक की आप ऐसी जगह ना खेल रहे हों जहां कंडीशन स्पिनर के एकदम ही विपरीत रहे।''
COMMENTS