×

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के न्यूजीलैंड दौरे पर टीम से जुड़ने की संभावना

टीवी कार्यक्रम में महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद निलंबित किए गए हार्दिक पांड्या से इसे अस्थाई तौर पर हटा लिया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 24, 2019 6:36 PM IST

गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए राहत की खबर आई। टीवी कार्यक्रम में महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद निलंबित किए गए पांड्या से इसे अस्थाई तौर पर हटा लिया गया।

बीसीसीआई द्वारा जारी सीओए के बयान में कहा गया है, ‘‘उपरोक्त फैसला न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा की सहमति से लिया गया है। उपरोक्त को देखते हुए 11 जनवरी के निलंबन आदेशों को लोकपाल की नियुक्ति और उनके द्वारा फैसला लिये जाने तक तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।’’

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के लौटने के बाद घर से बाहर नहीं निकले हार्दिक

पांड्या के अब न्यूजीलैंड दौरे में टीम से जुड़ने की संभावना है जबकि राहुल घरेलू क्रिकेट या भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेल सकते हैं।

सीओए ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला ‘‘बीसीसीआई के संविधान के नियम 46 के तहत लिया गया जो कि खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है।’’

पढ़ें:- हार्दिक, राहुल को दोबारा मौका दिया जाना चाहिए : गांगुली

गौरतलब है भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत के पहले टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ना होने की बात छेड़ी थी। तीन तेज गेंदबाज को शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा था अगर हार्दिक पांड्या होते हैं तो फिर वह तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं।

TRENDING NOW

”अगर टीम में ऑलराउंडर है तो फिर आप सही संतुलन बना सकते हैं। जब टीम में ऑलराउंडर नहीं होता है तब तीन तेज गेंदबाज को शामिल करना सही होता है। एशिया कप या फिर बाकी जहां भी तीन तेज गेंदबाज टीम में थे वहां हार्दिक नहीं था। जब तक टीम में ऑलराउंडर है तो तीन तेज गेंदबाज के बारे में नहीं सोचते हैं। जबतक की आप ऐसी जगह ना खेल रहे हों जहां कंडीशन स्पिनर के एकदम ही विपरीत रहे।”