×

हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर थैंक्‍यू मैसेज के दौरान किया बेटे के नाम का किया खुलासा

हार्दिक और नताशा ने दुबई में एक छोटे से समारोह में सगाई की थी. हालांकि दोनों की अबतक शादी नहीं हुई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 17, 2020 9:42 PM IST

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हाल ही में पिता बने हैं. मंगेतर नताशा स्‍टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने बेटे को जन्‍म दिया है. हार्दिक और नताशा की सगाई के बाद से ही फैन्‍स की दोनों की गतिविधियों पर पैनी नजर है.

हार्दिक और नताशा के हर एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर लाखों की संख्‍या में फैन्‍स लाइक और कमेंट कर रहे हैं. नताशा की प्रेगनेंसी के दौरान दोनों ने बेबी बम्‍प के साथ स्‍पेशल फोटो शूट भी करवाया था, जो काफी चर्चा में भी रहा.

हाल ही में हार्दिक पांड्या ने एक इंस्‍टागाम स्‍टोरी के माध्‍यम से अपने बेटे के नाम को जगजाहिर किया. दरअसल एक नामी लगजरी कार कंपनी ने हार्दिक के बेटे के लिए अपनी कार के डमी वाला खिलौना गिफ्ट किया. हार्दिक ने कंपनी को थैक्‍यू बोलने के लिए एक इंस्‍टग्राम स्‍टोरी डाली.

TRENDING NOW

इस इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में हार्दिक ने लिखा, “अगस्‍त्‍य (Agastya) की पहली एएमजी के लिए थैक्‍यू एमजी बेंगलुरू” नए साल की शुरुआत में ही हार्दिक ने नताशा के साथ अपने रिश्‍ते को जगजाहिर किया था. दोनों ने दुबई में एक छोटे से फैमिली समारोह में सगाई की थी. हालांकि दोनों की अबतक शादी नहीं हुई है.