×

हार्दिक पांड्या ने यशस्वी-गिल की तारीफ की, कहा- बल्लेबाजों को गेंदबाजों का साथ देना होगा

भारतीय कप्तान ने कहा, गेंदबाज मैच जिताते हैं. यशस्वी और शुभमन आज शानदार थे, उनकी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 13, 2023 8:35 AM IST

लॉडेरहिल. भारत ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में नौ विकेट से हरा दिया. भारत के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य था, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की पारी से भारत ने नौ विकेट से मुकाबले को जीत लिया. भारत की इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने दोनों ओपनर्स की जमकर तारीफ की और कहा कि टीम के बल्लेबाजों को इसी तरह से जिम्मेदारी उठाकर गेंदबाजों का समर्थन करना होगा.

भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 178 रन पर रोकने के बाद तीन ओवर शेष रहते एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली.

यशस्वी जायसवाल (नाबाद 84) और शुभमन गिल (77 रन) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की.

हार्दिक पांड्या ने की ओपनर्स की तारीफ

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में पंड्या ने सलामी बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. जैसा कि हमने देखा है, उनके कौशल में कोई संदेह नहीं है, उन्हें बस क्रीज पर बीच कुछ समय बिताने की जरूरत थी.

गेंदबाजों का समर्थन करना होगा: पांड्या

भारतीय कप्तान ने कहा कि आगे बढ़ते हुए हमें बल्लेबाजी समूह के रूप में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और गेंदबाजों का समर्थन करना होगा, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गेंदबाज मैच जिताते हैं. यशस्वी और शुभमन आज शानदार थे, उनकी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा.

हम गेंदबाजों के खिलाफ योजना बनाकर खेल रहे थे: जायसवाल

मैन ऑफ द मैच जायसवाल ने उन पर भरोसा करने के लिए कप्तान और टीम के सहयोगी सदस्यों का आभार जताया. जायसवाल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का प्रयास कर रहा हूं, हार्दिक भाई और टीम के सहयोगी सदस्य जिस तरह से मुझ पर भरोसा कर रहे है उससे मैं खुश हूं.

TRENDING NOW

गिल के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शुभमन के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा. हम गेंदबाजों के खिलाफ योजना बना कर खेल रहे थे, हम बात कर रहे थे कि किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना है. यह हमारी साझेदारी के लिए जरूरी था.