×

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में लौटे हार्दिक

भारतीय टीम को 12 मार्च से तीन वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की मेजबानी करनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 8, 2020 3:33 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया। इसी के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बैक सर्जरी के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर ली है।

टीम इंडिया की नई चयनसमिति ने 12 मार्च से होने वाली वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। पांड्या के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ने भी वनडे स्क्वाड में वापसी की है। जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हुए रोहित शर्मा को और लंबा ब्रेक देने का फैसला किया गया है।

रोहित की गैर मौजूदगी में भारतीय वनडे स्क्वाड में धवन का साथ देने के लिए पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को जगह मिली है।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।