×

मुंबई इंडियंस में वापसी पर हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, कहा- ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि...

IPL 2024 का 22 मार्च से आगाज होगा लेकिन मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ करेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 16, 2024 8:44 AM IST

मुंबई। मुंबई इंडियंस टीम में लौटे स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम आईपीएल में ऐसा खेल दिखायेगी कि कोई भूल नहीं सकेगा. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पहले पंड्या गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने. उन्होंने 2015 में मुंबई के लिये ही IPL में डेब्यू किया था और चार खिताब जीते थे. वह 2022 में गुजरात टीम में गए और उसी सत्र में खिताब भी जीता.

रोहित शर्मा की जगह कप्तान बने पंड्या ने टीम द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा, ‘‘यह जर्सी पहनने का अनुभव ही अलग है. सफर की शुरूआत यही से हुई और अब घर वापसी हुई है.’’

टीम में कुछ नए चेहरे

उन्होंने कहा ,‘‘हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि सभी को गर्व होगा और कोई भूल नहीं सकेगा.’’ मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने कहा, ‘‘हार्दिक को चेंजिंग रूम के बारे में मुझसे ज्यादा पता है. वह आगामी सत्र के लिये रोमांचित है और हम उसका फिर स्वागत करके. कुछ नये चेहरे टीम में है और हम जल्दी ही लय पकड़ने की कोशिश करेंगे.’’

TRENDING NOW

बाउचर ने एक अन्य एमआई वीडियो में कहा, “वह वास्तव में अच्छी तरह से फिट हो गया है और सीजन के लिए उत्साहित है. हम उसके वापस आने और मुंबई इंडियंस के लिए फिर से कुछ गेम जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.” “प्रत्येक सीज़न की शुरुआत में, हर कोई बहुत उत्साहित होता है. आसपास कुछ नए चेहरे हैं, इसलिए थोड़ी घबराहट भी है. हम सीज़न की शुरुआत तक तैयारी करना चाहेंगे.” एमआई 24 मार्च को अहमदाबाद में जीटी के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगा.