×

साल 2018 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या?

हार्दिक पांड्या ने साल 2017 में वनडे क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन को अंजाम दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - October 28, 2017 11:22 AM IST

हार्दिक पांड्या © BCCI
हार्दिक पांड्या © BCCI

हार्दिक पांड्या का कद अब काफी बढ़ गया है। एक समय सिर्फ 10 लाख रुपए की रकम के साथ आईपीएल में खरीदे गए हार्दिक पांड्या अब करोड़ों में बिकने को तैयार हैं। आईपीएल 2018 में हार्दिक खासे महंगे बिकने वाले हैं, क्योंकि कई मालदार फ्रेंजाइजियों ने इस बेहतरीन ऑलराउंडर को खरीदने के लिए अपनी कमर कस ली है। हार्दिक ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह आईपीएल के अगले सीजन के नीलामी ब्लॉक में शामिल होने को तैयार हैं। बहरहाल, उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी उन्हें बरकरार रखने को तैयार है।

साल 2015 में हार्दिक पांड्या को मिले थे 10 लाख: गौरतलब है कि साल 2015 में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद साल 2016 में मुंबई इंडियंस ने उनकी फीस बढ़ाकर 20 लाख कर दी। लेकिन इस बीच चौंकाने वाली बात ये रही कि उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को 2 करोड़ रुपए में इसी दौरान खरीदा गया। जैसा कि अब पांड्या ने अपना कद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ा लिया है तो वह अपने बड़े भाई को जरूर पीछे छोड़ना चाहेंगे।

बीसीसीआई प्लेयर्स की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर आईपीएल के मालिकों से मिलने के तैयार है और अगले कुछ महीनों में ही इसको लेकर बैठक हो सकती है और नीलामी की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक पांड्या ने बोर्ड को बताया कि वह नीलामी ब्लॉक में शामिल होना चाहते हैं। एक शीर्ष बोर्ड अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, “हार्दिक नीलामी में शामिल होना चाहते हैं, नियम कहते हैं कि अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए तैयार नहीं हैं तो वह नीलामी में शामिल हो सकते हैं।”

मुंबई इंडियंस भी लगा सकती है बोली: रिटेंशन पॉलिसी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल तैयार करेगी और उस पर निर्भर करता है कि मुंबई इंडियंस पांड्या पर रोहित शर्मा के बाद अपने दूसरे खिलाड़ी के रूप में बोली लगाए। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ऐसी परिस्थिति में पांड्या को जरूरी रकम देकर मना भी सकती है। लेकिन ये भी देखने वाली बात है कि अन्य टीमें भी पांड्या पर मोटा रुपया बरसाने को तैयार हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/hardik-pandya-expresses-his-feelings-on-being-left-out-of-india-squad-655382″][/link-to-post]

TRENDING NOW

विराट कोहली की टीम आरसीबी की नजरें पांड्या पर: ये खबरें भी सुनने को मिल रही हैं कि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांड्या को खरीदने के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, “अगर पांड्या नीलामी में शामिल होते हैं तो वह आईपीएल की नई बड़ी डील हो सकते हैं। हालांकि, टीमें बड़े भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को बरकरार रखेंगी।”