×

हारिस रऊफ ने रचा इतिहास, सबसे तेज 100 T20I विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

हारिस रऊफ ने टी-20 विश्व कप 2024 में कनाडा के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए, इसके साथ ही उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 11, 2024 10:19 PM IST

न्यूयॉर्क. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टी-20 विश्व कप 2024 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कनाडा के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

हारिस रऊफ ने टी-20 विश्व कप 2024 में कनाडा के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए, उन्होंने श्रेयस मोव्वा को आउट कर टी-20 इंटरनेशनल में 100वां विकेट पूरा किया. इसी ओवर में उन्होंने रविंद्रपाल सिंह को अपना शिकार बनाया. पाकिस्तान के लिए टी-20 में 100 विकेट लेने वाले वह शादाब खान (107) के बाद दूसरे गेंदबाज हैं. वहीं टी-20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले वह पहले तेज गेंदबाज भी बने हैं.

सबसे तेज 100 T20I विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

71 – हारिस रऊफ (PAK)
72 – मार्क अडायर (IRE)
72 – बिलाल खान (OMA)
76 – लसिथ मलिंगा (SL)
81 – मुस्तफिजुर रहमान (BAN)

सबसे तेज 100 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

53- राशिद खान
63 – वानिंदु हसरनागा
71 – हारिस रऊफ़*
72 – मार्क अडायर
72 – बिलाल खान

पाकिस्तान के लिए 100 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

107 विकेट- शादाब खान

101 विकेट- हारिस रऊफ

कनाडा ने पाकिस्तान को दिया 107 रन का लक्ष्य

कनाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 106 रन बनाए. आरोन जॉनसन ने 44 गेंद में 52 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए. शाहिन शाह अफरीदी और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिला. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य है.

TRENDING NOW