×

हारिस रऊफ को मिली बड़ी सजा, PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से कटा पत्ता

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस रऊफ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. PCB ने रऊफ के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 16, 2024 6:03 PM IST

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल होने से इनकार करने के बाद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का 1 दिसंबर, 2023 से होने वाला सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया है. इसके अलावा रऊफ को 30 जून, 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) हासिल करने से भी रोक दिया है.

पीसीबी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च सम्मान है और रऊफ के बिना वैध मेडिकल रिपोर्ट या उचित कारण के टेस्ट टीम में शामिल होने से इनकार करने को उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन माना गया.

हारिस ने BBL को दी प्राथमिकता

अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलाए जाने के बावजूद रऊफ ने मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग 2023-24 में भाग लेने का ऑप्शन चुना, जबकि पाकिस्तान ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया.

पीसीबी के एक बयान में कहा गया, “पीसीबी समिति द्वारा की गई गहन सुनवाई प्रक्रिया के बाद और मामले में शामिल सभी हितधारकों के विचारों को ध्यान में रखते हुए हारिस का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 1 दिसंबर 2023 से समाप्त कर दिया गया है और 30 जून 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए कोई एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दी जाएगी.”

हारिस ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया

बयान में कहा गया है, “पीसीबी प्रबंधन ने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के अनुपालन में 30 जनवरी, 2024 को हारिस को व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया और उनकी प्रतिक्रिया असंतोषजनक पाई गई.” “पीसीबी का कहना है कि पाकिस्तान के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च सम्मान और विशेषाधिकार है. किसी मेडिकल रिपोर्ट या उचित कारण के अभाव में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से इनकार करना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का वास्तविक उल्लंघन है।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान पाकिस्तान ने एक अनुभवहीन तेज आक्रमण को मैदान में उतारा जिसमें खुर्रम शहजाद, मीर हमजा और आमेर जमाल शामिल थे. इस बीच रऊफ वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी 2024 संस्करण में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहे हैं.