×

Haris Rauf Injury: ऐसे तो फंस जाएगा पाकिस्तान, चोट के चलते यह गेंदबाज हो जाएगा बाहर

पाकिस्तान के पेसर हारिस राउफ चोटिल हैं और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. राउफ के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 10, 2025 1:35 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने एक बड़ी परेशानी है. टीम के पेसर हारिस राउफ बस चंद दिनों में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं. त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उनकी मांसपेशियों में चोट लग गई थी. राउफ ने उस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी . लेकिन सिर्फ 6.2 ओवर बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इन ओवरों में उन्होंने सिर्फ 23 रन दिए थे और एक विकेट लिया था.

राउफ बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे तो पाकिस्तान को आखिरकार उस मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब यह खतरा और बढ़ गया है कि वह आईसीसी के इस इवेंट से भी बाहर हो सकते हैं. लेकिन पीसीबी ने साफ कर दिया है कि राउफ को छाती के निचले हिस्से में मांसपेशियों में खिंचाव था. बोर्ड ने कहा कि शुरुआत में राउफ को लगी चोट गहरी नहीं लग रही है और चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले उन्हें फिट हो जाना चाहिए.

पीसीबी ने यह भी कहा कि आगे किसी तरह के खतरे से बचने के लिए राउफ 12 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे.

पीसीबी की ओर से कहा गया, ‘MRI और एक्स-रे स्कैन के बाद यह साफ हुआ है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान छाती के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव है. यह चोट गंभीर नहीं है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले उन्हें पूरी तरह फिट हो जाना चाहिए. जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से कराची में हो रही है.’

बोर्ड की वेबसाइट पर आगे लिखे बयान में कहा गया, ‘हालांकि उनके रिहैब को ध्यान में रखते हुए एहतियातन वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे.’

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ उसका मैच होना है. 27 फरवरी को पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा.

TRENDING NOW

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।