×

टी-20 चैलेंज की टीम घोषित, हरमनप्रीत कौर के सामने होंगी स्मृति मंधाना

इस मैच का आयोजन आईपीएल क्वालीफायर-1 से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 17, 2018 7:10 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से 22 मई को महिला टी-20 चैलेंज मैच के लिए गुरुवार को टीमों की घोषणा की गई है। इस मैच का आयोजन आईपीएल क्वालीफायर-1 से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच का मकसद महिला क्रिकेट को भारत में और ज्यादा लोकप्रिय बनाने का है। लंदन में खेले गए विश्व कप के बाद से ही लोगों की रूचि महिला क्रिकेट में बढ़ी है।

इस मैच में स्मृति मंधाना आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर आईपीएल सुपरनोवास टीम की कमान संभालेंगी। इसके साथ ही, इस मैच के लिए आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स की कोचिंग की जिम्मेदारी तुषार अरोथे संभाल रहे हैं, वहीं बीजू जॉर्ज आईपीएल सुपरनोवास टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “यह अपने आप में एक अनूठा मैच है, जिसके लिए प्रत्येक टीम में 13-13 खिलाड़ियों को रखा गया है। इनमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से 10 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।”

बोर्ड ने कहा, “इस मैच का आयोजन वीवो आईपीएल क्वालीफायर-1 से पहले किया जा रहा है। आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने चोट से उभर कर वापसी की है और उन्हें हरमनप्रीत की आईपीएल सुपरनोवास में शामिल किया गया है।”

टीमें :

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स :

स्मृति मंधाना (कप्तान), एलीसा हीले (विकेटकीपर), सूजी बेत्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमीमाह रोड्रिगेज, डेनियल हेजल, शिखा पांडे, ली ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डेलन हेमलता

आईपीएल सुपरनोवास :

TRENDING NOW

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डेनियल वैट, मिताली राज, मेग लानिंग, सोफी डेविने, एलीसे पैरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वास्त्राकार, मेगन स्कट, राजेश्वरी गायकवाड, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।