×

हरमनप्रीत कौर चोट के चलते इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर

हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट के चलते इंग्लैंड में होने वाली सुपर टी20 लीग से बाहर हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - August 1, 2017 12:44 PM IST

हरमनप्रीत कौर © Getty Images
हरमनप्रीत कौर © Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धमाकेदार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट के चलते लगभग एक महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगी। इस वजह से वह इंग्लैंड में होने वाले सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हरमनप्रीत को सुपर टी20 लीग की सर्रे स्टार्स फ्रेंचाइजी ने साइन किया था। इससे पहले हरमनप्रीत कौर वीमैन बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं। उन्होंने सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए पिछले सीजन में 296 रन बनाए थे। उनके बाद एक और भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी बिग बैश लीग में खेलने का मौका मिला।

हरमनप्रीत कौर को महिला विश्व कप के दौरान ही परेशानी हो रही थी लेकिन फीजियो की मदद से उन्होंने विश्व कप अभियान पूरा किया। हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में कुल 359 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हरमनप्रीत ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, “मैं विश्व कप के आखिरी चरण के दौरान ही खराब स्थिति में थी लेकिन फीजियो की मदद से मैं लीग पूरी कर सकी। मैने वीमेन बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के साथ सफल सीजन खेला था। जिससे मेरे खेल में सुधार आया और मेरा विश्वास बढ़ा। मैं फ्रेंचाइजी को अपनी स्थिति की जानकारी दे दूंगी।” [ये भी पढ़ें: घर पहुंचते ही हरमनप्रीत कौर का हुआ शानदार स्वागत]

TRENDING NOW

हरमनप्रीत ने कहा कि वह इंग्लैंड की नेटली साइवर, टैमी बेओमेंट, लौरा मॉर्श और ओर एलेक्स हार्ले के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित थी। ये सभी खिलाड़ी इस साल महिला विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रही थी। फाइनल मैच में हरमनप्रीत ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।