This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
अंपायर का गुस्सा हरमनप्रीत ने स्टंप पर निकाला, VIDEO वायरल
अंपायर के उंगली उठाते ही हरमनप्रीत गुस्सा हो गई और उन्होंने अपना बल्ले स्टंप्स पर दे मारा. वह पवेलियन लौटते हुए अंपायर भी खरीखोटी सुना गईं.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 22, 2023 10:18 PM IST

INDW vs BANW: भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रोमांचक टाई पर समाप्त हुआ. इस तरह 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में अंपायरिंग की कड़ी आलोचना की और कहा कि वह कुछ फैसलों से वास्तव में निराश थीं.
226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत 34वें ओवर में नाहिदा अख्तर की गेंद पर स्वीप करने गईं. लेकिन भारतीय कप्तान गेंद को मिस कर गयीं. इसके बाद गेंद स्लिप फील्डर के हाथ में गई और गेंदबाज नाहिदा की अपील पर अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी, जिससे हरमनप्रीत काफी नाराज हो गईं. अंपायर ने भारतीय कप्तान को LBW आउट करार दिया.
India Women’s Tour of Bangladesh 2023 | 3rd ODI Match | Match Tied
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 22, 2023
Post-match Presentation:
Mr. Iftekhar Rahman, Director, BCB and Chairman, Umpires Committee of BCB
Mr. Mohammed Jalal Yunus, Director, BCB and Chairman, Cricket Operations Committee of BCB
Mr. Mahbubul Anam,… pic.twitter.com/KNIGiPnjiF
हरमनप्रीत ने स्टंप पर दे मारा बल्ला
अंपायर के उंगली उठाते ही हरमनप्रीत इतना गुस्सा हो गई कि उन्होंने अपना बल्ले स्टंप्स पर दे मारा. यही नहीं, वह पवेलियन की ओर जाते हुए अंपायर भी खरीखोटी सुना गईं. बता दें, इस सीरीज में DRS की सुविधा मौजूद नहीं थी और यही वजह रही कि भारतीय कप्तान DRS नहीं ले सकीं और उन्हें गुस्से में मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
The controversial dismissal of Harmanpreet Kaur #CricketTwitter #BANvIND pic.twitter.com/XEGdTMgRJd
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 22, 2023
हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘इस श्रृंखला से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हुई, उससे मैं आश्चर्यचकित हूं. मुझे लगता है बांग्लादेश के अगले दौरे पर हमें इस(खराब अंपायरिंग के) तरह की चीजों के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा.’’
Rude behaviour from Indian Cricket Women's captain Harmanpreet Kaur. Pathetic to see hitting the stumps with the bat and gesturing with the umpires pic.twitter.com/lUJulaSh5g
— Abhishek Pandey (@abhishekp100) July 22, 2023TRENDING NOW
खराब अंपायरिंग पर भड़की कप्तान
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की. वे दौड़कर रन चुरा रहे थे. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया. उन्होंने कहा, ‘‘हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं.’’