×

अंपायर का गुस्सा हरमनप्रीत ने स्टंप पर निकाला, VIDEO वायरल

अंपायर के उंगली उठाते ही हरमनप्रीत गुस्सा हो गई और उन्होंने अपना बल्ले स्टंप्स पर दे मारा. वह पवेलियन लौटते हुए अंपायर भी खरीखोटी सुना गईं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 22, 2023 10:18 PM IST

INDW vs BANW: भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रोमांचक टाई पर समाप्त हुआ. इस तरह 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में अंपायरिंग की कड़ी आलोचना की और कहा कि वह कुछ फैसलों से वास्तव में निराश थीं.

226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत 34वें ओवर में नाहिदा अख्तर की गेंद पर स्वीप करने गईं. लेकिन भारतीय कप्तान गेंद को मिस कर गयीं. इसके बाद गेंद स्लिप फील्डर के हाथ में गई और गेंदबाज नाहिदा की अपील पर अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी, जिससे हरमनप्रीत काफी नाराज हो गईं. अंपायर ने भारतीय कप्तान को LBW आउट करार दिया.

हरमनप्रीत ने स्टंप पर दे मारा बल्ला

अंपायर के उंगली उठाते ही हरमनप्रीत इतना गुस्सा हो गई कि उन्होंने अपना बल्ले स्टंप्स पर दे मारा. यही नहीं, वह पवेलियन की ओर जाते हुए अंपायर भी खरीखोटी सुना गईं. बता दें, इस सीरीज में DRS की सुविधा मौजूद नहीं थी और यही वजह रही कि भारतीय कप्तान DRS नहीं ले सकीं और उन्हें गुस्से में मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘इस श्रृंखला से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हुई, उससे मैं आश्चर्यचकित हूं. मुझे लगता है बांग्लादेश के अगले दौरे पर हमें इस(खराब अंपायरिंग के) तरह की चीजों के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा.’’

खराब अंपायरिंग पर भड़की कप्तान

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की. वे दौड़कर रन चुरा रहे थे. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया. उन्होंने कहा, ‘‘हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं.’’