×

T20I रैंकिंग में हरमनप्रीत और शेफाली को हुआ बड़ा फायदा, सारा ग्लेन ने मारी लंबी छलांग

सारा ग्लेन ने घरेलू श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों में आठ विकेट हासिल किए और अपने करियर में 768 रेटिंग अंकों की नई ऊंचाई हासिल की और अपना नंबर 2 स्थान बरकरार रखा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 16, 2024 6:10 PM IST

दुबई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टी20 रैंकिंग में क्रमशः 12वें और 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं. हरमनप्रीत तीन पायदान आगे बढ़ी हैं. उनके कुल 613 रेटिंग अंक हैं. शेफाली को दो स्थान का फायदा हुआ है. वह न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और इंग्लैंड की डैनी वायट के साथ 15वें स्थान पर हैं.

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले और दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं.

सारा ने किया टॉप

गेंदबाजों की सूची में अनुभवी दीप्ति शर्मा तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. राधा यादव आठ पायदान चढ़कर 15वें, पूजा वस्त्राकर छह पायदान ऊपर 23वें और श्रेयंका पाटिल नौ पायदान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गईं हैं. इंग्लैंड की स्पिनर सारा ग्लेन ने 768 अंकों के साथ अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के चार मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं. वह पहले की तरह दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. उनकी साथी सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर काबिज हैं.

TRENDING NOW

T20 ऑलराउंडरों की सूची में वेस्टइंडीज की स्टार हेली मैथ्यूज शीर्ष पर हैं. एश्ले गार्डनर दूसरे स्थान पर काबिज हैं. इसके बाद भारत की दीप्ति शर्मा (एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर) हैं.