×

इंग्लैंड के वनडे और टी20 फॉर्मेट में इन 2 खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं हैरी ब्रूक, बताया नाम

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान हैरी ब्रूक ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि वह किन दो खिलाड़ी को टीम में देखना चाहते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 31, 2025 10:19 PM IST

इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ लीग खेली जा रही है. इस लीग में टेस्ट में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने वाले जैक क्रॉली और जॉर्डन काक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान हैरी ब्रूक दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं और उनसे राष्ट्रीय वनडे और टी20 टीम में जगह पक्की करने का लक्ष्य रखने को कहा है. ‘द हंड्रेड’ में जैक क्रॉली ने 280 और कॉक्स ने 327 रन बनाए.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए हैरी ब्रूक ने कहा, “अच्छा प्रदर्शन करने वाले हर खिलाड़ी की राष्ट्रीय टीम में जगह बन सकती है. क्रॉली में गेंदबाजों पर दबाव बनाने की क्षमता है. वह तेज और स्पिन गेंदबाजी दोनों बेहतर तरीके से खेल सकते हैं. वह बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं. उनके पास इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद (क्रिकेट) खेलने के सभी गुण हैं.”

उन्होंने कहा, “हर कोई जॉर्डन कॉक्स के बारे में बात कर रहा है. वह निश्चित रूप से एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है. उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी.”

हैरी ब्रूक ने इसी साल इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम की कमान संभाली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

TRENDING NOW

27 साल के क्रॉली ने 2019 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. वह अब तक 59 टेस्ट और 8 टी20 मैच खेल चुके हैं. टी20 में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है. क्रॉली टेस्ट भी तूफानी अंदाज में खेलते हैं. 59 टेस्ट की 107 पारियों में 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3,313 रन वे बना चुके हैं. वहीं, वनडे में 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 199 रन बनाए हैं. क्रॉली ने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था. कॉक्स ने 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं.