×

इंग्लिश गेंदबाज हैरी गर्नी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 14, 2021 5:14 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। नॉटिंघमशायर की ओर से खेलने वाला ये गेंदबाज अपने करियर में कुल 614 पेशेवर क्रिकेट मैच खेल चुका है।

34 साल के गर्नी ने सीमित ओवर फॉर्मेट पर ध्यान देने के लिए पिछले साल मार्च में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन कंधे की इंजरी की वजह से वो 2020 के वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए। और अब यही इंजरी उनके रिटायरमेंट का कारण बनी है।

गर्नी ने कहा, “अब समय आ गया है कि मैं संन्यास ले लूं। कंधे पर लगी चोट से उबरने की कोशिश करने के बाद, मैं वास्तव में बेहद निराश हूं कि इसकी वजह से मेरे करियर का अंत हो रहा है।”

उन्होंने कहा, “दस साल की उम्र में जब मैंने पहली बार गेंद उठाई थी, मैं पूरी तरह से जुनूनी था। क्रिकेट पिछले 24 साल से मेरा जीवन का हिस्सा रहा है और मुझे एक अविश्वसनीय सफर पर ले गया है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।”

‘कभी नहीं सोचा था मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाना इतना मुश्किल होगा’

गर्नी आगे कहा, “इंग्लैंड के लिए, आईपीएल में, वाइटैलिटी ब्लास्ट, बिग बैश और सीपीएल सहित देश-विदेश में आठ ट्रॉफियां जीतना ने मेरे बेतहाशा सपनों को पार कर लिया है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा क्रिकेट छोड़ने के लिए तैयार किया और मैंने इस पेशे में एक नया रास्ता खोज लिया है जो मुझे वही उत्साह देता है जो मैंने महसूस किया था जब मैंने उन सालों पहले इस खेल को ढूंढा था। ये एक रास्ता है जिस पर में तुरंत चलना चाहूंगा, क्योंकि मुझे इस इंजरी से रिकवर होना पहाड़ चढ़ने जैसा लग रहा है।”