×

DPL T20: हर्ष त्यागी के ऑलराउंड प्रदर्शन से ईस्ट दिल्ली राइडर्स फाइनल में, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को मिली हार

बारिश के कारण मैच को 18-ओवर का कर दिया गया, जिसके बाद नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 4 विकेट पर 173 रन बनाए. जवाब में, ईस्ट दिल्ली ने हर्ष त्यागी के 17 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की बदौलत 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 7, 2024 10:38 AM IST

नई दिल्ली. हर्ष त्यागी के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को चार विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रविवार को फाइनल में राइडर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

बारिश के कारण मैच को 18-ओवर का कर दिया गया, जिसके बाद नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 4 विकेट पर 173 रन बनाए. जवाब में, ईस्ट दिल्ली ने हर्ष त्यागी के 17 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की बदौलत 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

राइडर्स ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लेकिन अनुज रावत दूसरे ओवर में 9 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. पांचवें ओवर में सुजल सिंह (11 गेंदों पर 13 रन) भी आउट हो गए, जिससे पावरप्ले के बाद ईस्ट दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 54 रन हो गया. इसके बाद सुयश शर्मा ने प्रणव पंत (9 गेंदों पर 6 रन) को आउट कर दिया, जिससे राइडर्स के सामने 36 गेंदों पर 71 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था. हर्ष त्यागी और काव्या गुप्ता (15 गेंदों पर 25 रन) ने अगले ओवरों में वापसी की. उन्होंने सोलंकी के चौथे ओवर में 22 रन बनाकर समीकरण को 12 गेंदों पर 21 रनों तक ला दिया. तीन गेंदें शेष रहते राइडर्स ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने बनाए थे 173 रन

इससे पहले, सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन और वैभव कांडपाल ने पांच ओवर के पावरप्ले में 58 रन बनाकर नॉर्थ दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद हर्ष त्यागी ने अगले ओवरों में दो विकेट चटकाए, जिससे स्ट्राइकर्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 86/3 हो गया, त्यागी ने यश डबास (2) और कांडपाल (26 गेंदों पर 39 रन) को आउट किया. वैभव रावल (20 गेंदों पर 29 रन) और यश भाटिया (18 गेंदों पर 32 रन) ने मिलकर स्ट्राइकर्स को 16.1 ओवर में 150 रन के पार पहुंचाया. 31 गेंदों पर उनकी 58 रन की साझेदारी ने नॉर्थ दिल्ली को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया.

स्कोरकार्ड:

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: 18 ओवर में 173/4 (वैभव कांडपाल 39, यश शर्मा 34; हर्ष त्यागी 2/17)

TRENDING NOW

ईस्ट दिल्ली राइडर्स- 17.3 ओवर में 177/6 (हर्ष त्यागी 43 नाबाद, हिम्मत सिंह 27; सिद्धार्थ सोलंकी 3/40)