×

MS Dhoni और अमिताभ के साथ हुए 6 साल पुराने विवाद पर हर्षा भोगले ने तोड़ी चुप्पी

ऐसा माना जाता है कि भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करने के चलते हर्षा को धोनी की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 20, 2023 1:54 PM IST

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) भारत में क्रिकेट कमेंट्री का बड़ा चेहरा हैं और उनका करियर भी विवादों से अछूता नहीं रहा है। हर्षा भोगले ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ हुए विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हर्षा ने साल 2016 में धोनी के साथ एक विवाद को याद करते हुए बताया है कि उस एक साल ने उनके जीवन को ही बदल दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह वाकया न होता तो वह कभी टीवी से डिजिटल मीडिया में नहीं आ पाते। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में ये उनके जीवन में आया यह सबसे बड़ा बदलाव है।

इस विवाद की शुरुआत साल 2016 में तब हुई जब धोनी ने हर्षा भोगले की कॉमेंट्री पर सवाल उठाए थे। ऐसा माना जाता है कि भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करने के चलते हर्षा को धोनी की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। धोनी ही नहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने भी हर्षा भोगले की कॉमेंट्री पर बिना उनका नाम लिए निशाना साधा था।

अमिताभ बच्चन ने 23 मार्च 2016 को ट्वीट में लिखा, “पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं, एक भारतीय कॉमेंटेटर के लिए यह बेहतर होगा कि वह हमेशा दूसरे खिलाड़ियों की बात करने के बजाए हमारे खिलाड़ियों की ज्यादा बात करे।” इस घटना के बाद बीसीसीआई ने हर्षा भोगले को कॉमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

हर्षा भोगले ने कहा, “मैंने अमिताभ के साथ टि्वटर पर डीएम पर काफी लंबी बातचीत की। संयोग से वह मुझे टि्वटर पर फॉलो करते थे। हमारी इस पर काफी लंबी बातचीत हुई।”

भोगले ने खेल पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर ‘हर्षा भोगले की अनसुनी कहानी-दिल से & बेबाक‘ में इस पूरी घटना पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “उस घटना के बाद मैंने धोनी से इस विषय पर कभी बात ही नहीं की क्योंकि धोनी से बात करना बहुत मुश्किल है। हालांकि उन्होंने मुझे मैसेज भिजवाया था कि इस विषय पर अब और बात नहीं करेंगे क्योंकि इसके लिए फिर मुझे आपको कुछ और बात बतानी होगी।”

भोगले ने कहा, “लेकिन मैं इसे अपने लिए सबसे पॉजिटिव मानता हूं क्योंकि अगर साल 2016 में वह न हुआ होता तो मैं कभी टीवी से डिजिटल में नहीं आ पाता। मुझे यह भी नहीं पता कि यह वाकई धोनी की वजह से हुआ था या फिर अमिताभ बच्चन (उनका ट्वीट) की वजह से। लेकिन इससे मेरी जिंदगी में एक पॉजिटिव बदलाव आया। मैं टेलीविजन से डिजिटल पहुंचा और एक नए दर्शक वर्ग तक मैं पहुंचा।”

TRENDING NOW