×

46 चौके, 12 छक्के, 426 रन, हरियाणा के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की हालत की खराब

कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट में हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने इतिहास रचते हुए 426 रन की पारी खेल दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 9, 2024 7:55 PM IST

Yashvardhan Dalal Historic 426 Runs: क्रिकेट के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां खेली है जो लोगों को आजतक याद है. इन बल्लेबाजों की खास लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. दरअसल, हरियाणा के युवा बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने सीके नायडू में बल्ले से इतनी बड़ी पारी खेल दी है कि हर कोई हैरान रह गया है.

कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट में हरियाणा के इस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 426 रन की मैराथन पारी खेली है. अपनी पारी में उन्होंने 46 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि यशवर्धन अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं और दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा की टीम ने 8 विकेट खोकर 732 रन बनाए हैं.

यशवर्धन ने रचा इतिहास

यशवर्धन ने यह पारी गुड़गांव के सुल्तानपुर में मुंबई के खिलाफ खेली है. दिन का खेल खत्म होने तक यश 463 गेंद पर 46 चौके और 12 छक्कों की मदद से 426 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे. यशवर्धन अब रविवार को अपनी इस मैराथन पारी को और भी बड़ा करना चाहेंगे. यश की यह पारी ऐतिहासिक है. यह कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. यश ने उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. समीर ने टूर्नामेंट के पिछले सीजन में 312 रन बनाए थे. यश समीर की पारी से काफी आगे निकल गए हैं.

TRENDING NOW

पहले विकेट के लिए 400 रन से ज्यादा की साझेदारी निभाई

यशवर्धन ने बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ी साझेदारी भी निभाई. उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज अर्श रंगा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 410 रन की बड़ी साझेदारी निभाई. अर्श रंगा ने 151 रन की शतकीय पारी खेली. अर्श रंगा के आउट होने के बाद भी यशवर्धन पिच पर टिके रहे और उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. आईपीएल ऑक्शन से पहले यशवर्धन की यह पारी सभी फ्रेंचाइजियों को काफी आकर्षित करेगी. उम्मीद यही लगाई जा रही है कि अपनी इस दमदार पारी के बाद यशवर्धन को आईपीएल में बड़ी धनराशि मिल सकती है.