×

सर्रे के लिए खेलेंगे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला

हाशिम अमला ने विश्व कप के बाद अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - October 9, 2019 12:31 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला इंग्लिश काउंटी क्लब सर्रे के साथ जुड़ने को तैयार हैं। अमला कोलपैक डील के तहत सर्रे के साथ दो साल का करार करने पर राजी हुए हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्रे को उम्मीद है कि इससे पहले कि संभावित नो डील ब्रेक्सिट कोलपैक डील के भविष्य पर सवालिया निशान खड़ा कर दे, ये करार इस सप्ताह के अंत तक और ये महीना समाप्त होने से पहले ही समय रहते पूरा हो जाए। सर्रे के अलावा अमला से मिडिलसेक्स और हैम्पशायर के प्रतिनिधि से भी चर्चा कर रहे हैं।

20 साल तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी मिताली राज

मोर्ने मोर्केल के बाद क्लब द्वारा दूसरा कोलपैक करार करने की काफी आलोचना हो रही है लेकिन क्लब ने इसके पीछे तर्क दिया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय टीमों की जिम्मेदारी में व्यस्त बड़े खिलाड़ियों से हो रहे नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं।

अमला ने इंग्लैंड में इसी साल खेले गए वनडे विश्व कप के बाद अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। उन्होंने हालांकि एक बात साफ कह दी थी कि वो घरेलू क्रिकेट के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग मजांसी सुपर लीग खेलते रहेंगे।

‘कोलपैक डील’ बनी साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा, जानिए कैसे ?

TRENDING NOW

अमला ने खेल के तीनों फॉर्मेट में अपने देश के लिए कुल 349 मैच खेले हैं और 18,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान कुल 55 शतक और 88 अर्धशतक जमाए हैं।