×

हाशिम आमला ने क्रिकेट से जुड़ी यादों के लिए कहा शुक्रिया लेकिन इस बात का रह गया मलाल

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने 8 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 12, 2019 3:17 PM IST

पिछला एक हफ्ता क्रिकेट फैंस के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। इस हफ्ते में क्रिकेट के मैदान के कई दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान किया। जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम, दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (केवल टेस्ट क्रिकेट) और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम आमला शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट और 181 वनडे मैच खेल चुके आमला ने 8 अगस्त, गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। आमला ने आज सोशल मीडिया के जरिए अपने साथी खिलाड़ियों, परिवार और फैंस को अपने शानदार करियर और सुनहरी यादों के लिए शुक्रिया कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hashim Amla (@hashamla) on

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट ने उन्होंने लिखा, “सभी को उनके भेजे संदेशों और कॉल के लिए धन्यवाद। वाह! ये वास्तव में प्रोटियाज के साथ एक अद्भुत यात्रा थी, जिसका हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इतने मूल्यवान सबक सीखे और एक अविश्वसनीय यात्रा के दौरान अनगिनत यादें बनाई।”

मैच जीतने के लिए मध्यक्रम बल्लेबाजों को जज्बा दिखाना होगा: फ्लायड रीफर

हाशिम ने आगे लिखा, “वो सभी दोस्त और टीम के साथी जो वास्तव में मेरे परिवार का हिस्सा बन गए हैं, जिनकी वजह से मैं अमीर महसूस करता हूं। शायद एक किताब को भरने जितने यादें हैं। तब तक मैं दुनिया भर के अलग अलग मैदानों पर क्रिकेट से जुड़ी और यादें बनाऊंगा।”

TRENDING NOW

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हालांकि एक चीज का मलाल रह गया। आमला ने गेंदबाजी करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट कर इशारा किया कि उनकी गेंदबाजी की काबिलियत को सही से इस्तेमाल नहीं किया गया। आमला ने तीनों फॉर्मेट के 349 में केवल पांच पारियों में गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं ले सके लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने में काफई दिलचस्पी है। हो सकता आने वाले दिनों हैश अपने इस शौक को पूरा करते नजर आएं।