×

जसप्रीत बुमराह का फैन हुआ इंग्लिश मीडिया, कहा- वह मैदान में...

जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल हासिल किया, उन्होंने घर के बाहर 12वीं बार यह कारनामा किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 23, 2025 1:16 PM IST

English Media on Jasprit Bumrah: लीड्स में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने है. भारत की पहली पारी (471) के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन के स्कोर पर खेल के दूसरे दिन ढेर हो गई. भारत को पहली पारी में छह रन की लीड मिली. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए एक बार फिर कहर बरपाया और फाइव विकेट हॉल हासिल किए. बुमराह की गेंदबाजी का इंग्लिश मीडिया भी फैन हो गया है. इंग्लिश मीडिया ने बुमराह की जमकर तारीफ की है.

इंग्लिश मीडिया ने बुमराह क रेड बॉल का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है. टेलिग्राफ ने लिखा, बुमराह अब तक के सबसे बेहतरीन रेड-बॉल तेज गेंदबाज हैं. टेलिग्राफ ने लिखा, जब जसप्रीत बुमराह के करियर के बारे में लिखा जाएगा, तो इसे दो अलग-अलग शीर्षकों के साथ दो खंडों में लिखना होगा. पहले खंड का नाम हो सकता है: सबसे बेहतरीन सफेद गेंद के तेज गेंदबाज की निर्णायक जीवनी, दूसरे खंड का शीर्षक होना चाहिए, सबसे बेहतरीन लाल गेंद के तेज गेंदबाज की निर्णायक जीवनी.

वही बीबीसी ने भारत के तेज गेंदबाज क अब तक का संपूर्ण गेंदबाज बताया. डेली मेल ने बुमराह की तारीफ करते हुए लिखा, बुमराह ने मैदान में एक ग्लैडिएटर की तरह प्रवेश किया और सभी स्तब्ध रह गए.

बुमराह ने की कपिलदेव की बराबरी

जसप्रीत बुमराह ने घर से बाहर 12वीं बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया, इसके साथ ही उन्होंने महान गेंदबाज कपिल देव की बराबरी की, जिनके नाम घर के बाहर सबसे ज्यादा बार 12 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया था.

TRENDING NOW

SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई

जसप्रीत बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं. जोश टंग बुमराह का 150वां शिकार बने. इससे पहले लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह 2 विकेट लेते ही वसीम अकरम को पीछे छोड़ते हुए SENA में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने थे.