×

वह कपिलदेव की तरह है... स्टीफन फ्लेमिंग ने शिवम दुबे की तारीफों के पुल बांधे

दुबे ने 21 टी20 मैचों में 45 की औसत और 9.86 की इकॉनमी रेट के साथ आठ विकेट लिए हैं. स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, वह अपनी गेंदबाजी कर रहा है, सही परिस्थितियों में उसका सामना करना मुश्किल हो सकता है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 5, 2024 3:16 PM IST

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शिवम दुबे शानदार फॉर्म में नजर आए. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप भारतीय टीम में जगह दी गई. बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में शिवम दुबे ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. शिवम दुबे को लेकर सीएसके कोच ने बड़ा बयान दिया है. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शिवम दुबे की तुलना दिग्गज कपिल देव से की है.

फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, अगर उनकी गेंदबाजी वैसी ही है, जैसी वह बात करते हैं, तो वह कपिल देव की तरह हैं, वह वाकई कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्होंने आईपीएल में कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा, हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी थे, जो ऑलराउंड भूमिका निभा सकते थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम गेंदबाज की भूमिका को कम कर देता है, जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकता है, जो थोड़ा शर्मनाक है.

‘सही कंडीशन में उसका सामना करना मुश्किल’

दुबे ने 21 टी20 मैचों में 45 की औसत और 9.86 की इकॉनमी रेट के साथ आठ विकेट लिए हैं. स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, वह अपनी गेंदबाजी कर रहा है, सही परिस्थितियों में उसका सामना करना मुश्किल हो सकता है, जिसे आप थोड़ा धीमा कहेंगे, जहां उसके कटर और गति में बदलाव एक भूमिका निभा सकते हैं. फ्लेमिंग ने कहा, वह एक भूमिका निभा सकता है, वह एक काम कर सकता है और उसने इस पर बहुत मेहनत की है.

TRENDING NOW

वॉर्म-अप मैच में चटकाए थे दो विकेट

शिवम दुबे ने टी-20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाए, वहीं उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए. उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. टी-20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ है. आयरलैंड के खिलाफ मैच में शिवम दुबे के प्रदर्शन पर नजरें होगी.