×

बेन डकेट ने की यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ, बताया उभरता हुआ सितारा

Ben Duckett on Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के ओपनर ने चुटकी लेते हुए कहा, वह उभरते हुए सुपरस्टार की तरह दिखता है, दुर्भाग्य से वह इस समय बहुत अच्छी लय में है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 17, 2024 9:06 PM IST

राजकोट. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के शतक से टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया है. खेल के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल 104 रन की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हुए. जायसवाल की इस पारी की इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने जमकर तारीफ की है. डकेट ने यशस्वी जायसवाल को ‘उभरता हुआ सितारा’ करार देते हुए शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी खेमे के खिलाड़ियों को आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित का श्रेय उनकी टीम को दिया जाना चाहिए.

जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की बहुचर्चित ‘बैजबॉल’ तरीके से बल्लेबाजी करते हुए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत की दूसरी पारी में शतक ठोका. पीठ में ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले उन्होंने 133 गेंदों में 104 रन की पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए. जायसवाल एक समय 73 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन दिन के आखिरी सत्र में उन्होंने अपना रवैया बदला और आक्रामक शॉट से शतक पूरा किया.

हमारी शैली अपना रही है टीमें: डकेट

डकेट ने दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, जब आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें कुछ श्रेय लेना चाहिए, वे अपनी नैसर्गिक शैली से अलग तरीके से अलग खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, हमने मौजूदा क्रिकेट सत्र में कई बार ऐसा देखा है, यह देखना काफी रोमांचक है कि अन्य खिलाड़ी और अन्य टीमें भी उस आक्रामक शैली की क्रिकेट खेल रही हैं. उन्होंने जायसवाल की तारीफ की लेकिन चुटिले अंदाज में कहा, वह उभरते हुए सुपरस्टार की तरह दिखता है, दुर्भाग्य से वह इस समय बहुत अच्छी लय में है,उसका खराब समय (लय) आने वाला है.

TRENDING NOW

टीम इंडिया तीसरे दिन बेहतर प्लानिंग के साथ उतरी: डकेट

इंग्लैंड की पहली पारी में 151 गेंद में 23 चौके और दो छक्के की मदद से 153 रन बनाने वाले डकेट ने कहा कि भारतीय टीम शनिवार को बेहतर योजना के साथ मैदान पर उतरी थी. उन्होंने कहा, यह ऐसा दिन था जब मुझे लगता है कि आपको भारत को श्रेय देना होगा, सुबह के सत्र में वे आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे थे.