×

विराट कोहली से लें प्रेरणा... हरभजन सिंह ने दी पृथ्वी शॉ को सलाह

हरभजन सिंह ने कहा है कि शॉ को अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शॉ को फिटनेस के लिए विराट कोहली की ओर देखना चाहिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 4, 2024 8:57 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को विराट कोहली (Virat Kohli) से प्रेरणा लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि बात जब फिटनेस की हो तो शॉ को पूर्व भारतीय कप्तान की ओर देखना चाहिए. शॉ को आईपीएल नीलामी (IPL Mega Auction 2025) में किसी ने भी नहीं खरीदा. और इसके बाद उनके करियर को लेकर कयास लगने लगे. साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद शॉ को काफी वाहवाही मिली थी और उन्हें अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाने लगा था.

लेकिन, शॉ करियर हालांकि उन ऊंचाइयों को नहीं छू पाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी. इस बार की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था फिर भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. यहां तक कि उन्हें एक्सलेशन राउंड में भी नहीं बुलाया गया. हरभजन ने कहा कि शॉ देखना चाहिए कि आखिर वह अपने करियर के साथ क्या करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह वह वक्त है जहां उनका करियर बन या बिगड़ सकता है. इस दिग्गज खिलाड़ी का यह भी मानना है कि करियर की शुरुआत में ही शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर देना ठीक नहीं था.

उन्होंने एक स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बात करते हुए कहा, ‘मुझ नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ. लेकिन जो भी हुआ, मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ को अब बैठकर विचार करना चाहिए कि वह अपने करियर को कैसे आगे लेकर जाएंगे. इस तरह की चीजें या तो करियर को बनाती हैं या खत्म करती हैं. और अब यह शॉ को तय करना है कि वह कौन सा रास्ता लेना चाहते हैं. आईपीएल नीलामी में नहीं बिकना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल बात होती है. और एक ऐसे खिलाड़ी के लिए जिसके लिए कहा जा रहा था कि वह सचिन तेंदुलकर जितना ही प्रतिभावान है. हमारी समस्या यह है कि हमने शुरुआत में ही उनकी तुलना सचिन जैसे बड़े खिलाड़ी से करनी शुरू कर दी. आप एक प्लेयर पर दबाव डाल देते हैं. लेकिन पृथ्वी शॉ के मामले में क्रिकेट के अलावा भी कई पहलु हैं.’

हरभजन ने शॉ को सलाह दी कि वह फिटनेस पर काम करें. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि मुंबई का यह बल्लेबाज अपने करियर में काफी आगे जा सकता है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मैं निजी रूप से उन्हें नहीं जानता लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वह मुश्किल वक्त से मजबूती से वापसी करें. वह अपनी फिटनेस पर काम करें. वह अभी 24-25 साल के हैं. अगर वह अपनी फिटनेस पर काम करें तो जो पृथ्वी शॉ हमने पहले देखे थे और जो पृथ्वी शॉ अब हैं वह साइज में भी काफी बड़े हो गए हैं. साफ नजर आता है कि उन्होंने अपनी फिटनेस को नजरअंदाज किया है.वहीं आप भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को देखें, वह अलग ही लेवल की है. यह मैदान पर नजर भी आती है. अगर शॉ को किसी की ओर देखना है तो वह विराट कोहली हैं. मैं शॉ को शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि अगर वह फिटनेस हासिल करते हैं तो उनके पास 12-15 साल का करियर है. ऐसा करके वह सिर्फ अपना ही आने वाली पीढ़ियों का भला कर जाएंगे और लोग उनसे प्रेरणा लेंगे.’