×

हरमनप्रीत कौर के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को मिला डीएसपी का पद

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सुषमा वर्मा को डीएसपी पद की पेशकश की गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 25, 2017 4:49 PM IST

सुषमा वर्मा  © Getty Images
सुषमा वर्मा © Getty Images

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। बीसीसीआई ने पहले ही महिला खिलाड़ियों को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने की घोषणा की थी और अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा को डीएसपी पद देने का फैसला किया है। आज मीडिया से बातचीत में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों से प्रभावित होकर राज्य सरकार ने सुषमा वर्मा को डीएसपी पद की पेशकश की है।”

सुषमा शिमला के हिमरी पंचायत की रहने वाली हैं, एक छोटे से गांव की रहने वाली सुषमा आज दुनियाभर में नाम कमा रही हैं। सुषमा आईसीसी महिला विश्व कप 2017 की सबसे सफल विकेटकीपर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में सर्वाधिक 15 शिकार किए हैं। जिसमें से 7 कैच और 8 स्टंपिंग हैं। इस सूची में कोई भी उनके आस पास भी नहीं है, दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने विकेट के पीछे केवल 8 शिकार किए हैं। वहीं एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने की सूची में सुषमा आठवें स्थान पर हैं। [ये भी पढ़ें: महिला क्रिकेट टीम को 50 लाख रूपये का पुरस्कार देगी मप्र सरकार]

TRENDING NOW

गौरतलब है कि इस सूची में पहले स्थान पर भारत की ही फाजिए खलीली हैं। 1981 विश्व कप में उनका बनाया 13 स्टंपिंग का रिकॉर्ड आज भी कोई और खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। सुषमा से पहले उनकी साथी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को भी पंजाब सरकार की तरफ से डीएसपी पद की पेशकश की गई है।