×

Hong Kong Sixes 2024: पाकिस्तान के बाद यूएई से हारा भारत, रोमांचक मुकाबले में एक रन से मिली हार

यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाने थे, भारतीय टीम 129 रन ही बना सकी. भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने 10 गेंद में 43 रन (तीन चौके, पांच छक्के) और स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 गेंद में 44 रन (तीन चौके, पांच छक्के) की विस्फोटक पारी खेली,

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 2, 2024 8:24 AM IST

Hong Kong Sixes 2024: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान से मिली हार के एक दिन बाद शनिवार को यूएई की टीम ने रोमांचक मुकाबले में भारत को एक रन से हरा दिया. यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाने थे, भारतीय टीम 129 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया था, यूएई की टीम ने पहली बॉल पर आसिफ खान का विकेट गंवा दिया, मगर इसके बाद खालिद शाह के 10 गेंद में 42 रन (एक चौका, छह छक्का) और जहूर खान के 11 गेंद में नाबाद 37 रन (तीन चौका, चार छक्के) की मदद से छह ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बनाए. भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन विकेट चटकाए.

उथप्पा- बिन्नी की धमाकेदार पारी के बावजूद मिली हार

भारतीय टीम के लिए रॉबिन उथप्पा ने 10 गेंद में 43 रन (तीन चौके, पांच छक्के) और स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 गेंद में 44 रन (तीन चौके, पांच छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, इसके बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मनोज तिवारी ने 10 रन (03 गेंद), केदार जाधव ने 09 रन (06 गेंद) और भरत चिपली ने 20 रन (06 गेंद) की पारी खेली.

TRENDING NOW

आखिरी ओवर में दिखा जबरदस्त रोमांच

भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 32 रन बनाने थे, स्टुअर्ट बिन्नी ने इस ओवर में पहली पांच बॉल पर एक चौका और चार छक्के लगाकर मैच में रोमांच बनाए रखा, आखिरी बॉल पर भारत को जीत के लिए तीन रन बनाने थे, स्टुअर्ट बिन्नी इस शॉट को सीमा रेखा के पार नहीं भेज सके और दो रन बनाने के चक्कर में रन आउट हो गए और भारत को एक रन से हार का सामना करना पड़ा.