×

दिग्गज भारतीय क्रिकटरों से मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियन PM का बड़ा बयान, बोले- ये सम्मान की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेसिया के PM अल्बानीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र का खेल देखा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 10, 2023 7:35 PM IST

नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह सरीखे भारत के दिग्गज क्रिकेटरों से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्बानीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र का खेल देखा। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले गोल्फ कार्ट मैं बैठकर मैदान का चक्कर भी लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.

मोदी के साथ यहां अपनी बातचीत के बाद अल्बानीज ने कहा कि वह बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन भारतीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा,‘‘ यह बड़े सम्मान की बात है जो मुझे सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह सहित कई अन्य दिग्गजों से मिलने का मौका मिला। ब्रिस्बेन स्थित वास्तुशिल्प फर्म द्वारा डिजाइन किए गए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच की शुरुआत करना शानदार रहा। (यह) ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सहयोग और इससे होने वाले पारस्परिक लाभ का एक ठोस उदाहरण है.’’

TRENDING NOW

अल्बानीज ने कहा,‘‘ मुझे संशोधित खेल समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने की खुशी है जिससे हमारे खेल प्रेमी देशों के बीच समानता, विविधता और खेलों में समावेश को मान्यता मिलने के साथ सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रांत विक्टोरिया में 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में कबड्डी को प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया जाएगा.