×

WTC 2025: ऑस्ट्रेलिया से हार ने बढ़ाई टेंशन, अब कैसे WTC फाइनल में पहुंचेगा भारत ?

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने टॉप की पोजिशन गंवा दी है. भारतीय टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 8, 2024 11:56 AM IST

WTC Final Qualification Scenarios for India: एडिलेड टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने आसानी से बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इस हार के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है. भारतीय टीम ने टॉप की पोजिशन गंवा दी है और वहां ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया है.

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद भारत की टेंशन बढ़ा दी है और टीम इंडिया के लिए अब फाइनल की राह कठिन हो गई है, मगर टीम की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. अभी भारत के पास तीन और टेस्ट मैच हैं, अगर टीम तीनों मैच जीतती है तो भारत के पास अधिकतम 64.03 प्रतिशत अंकों तक पहुंचने का मौका होगा और टीम इन अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश कर सकती है.

WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत ?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के लिए फाइनल की राह कठिन जरूर हो गई है, मगर उनकी उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं होगी. अभी भारत के पास तीन और टेस्ट मैच हैं, अगर टीम तीनों मैच जीतती है तो भारत के पास अधिकतम 64.03 प्रतिशत अंकों तक पहुंचने का मौका होगा और टीम इन अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश कर सकती है.

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका की टीम अधिकतम 69.44 तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अधिकतम 67.64 प्रतिशत अंक तक पहुंच सकती है. एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत बचे तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगाता है तो वह फाइनल में प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की हार की दुआ करने होगी. साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में और ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के दौरे पर जाएगी.