×

गंभीर की एक सलाह ने पलट दी संजू सैमसन की किस्मत, कामयाबी के बाद बैटर ने खोले राज

संजू सैमसन ने डरबन में यादगार शतकीय पारी खेलने के बाद बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे गौतम गंभीर की एक सलाह ने उनकी किस्मत पलट दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 9, 2024 5:16 PM IST

Sanju Samson on Gautam Gambhir: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बल्ले से जबरदस्त धमाका किया. संजू ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 50 गेंद पर 107 रन की तूफानी पारी खेली.

संजू का यह टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो मैचों में दूसरा शतक था. संजू के लिए अफ्रीका के खिलाफ लगाया गया शतक बहुत खास रहा. उन्होंने अपनी सेंचुरी के बाद बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की एक सलाह ने उनकी किस्मत पलट दी.

गौतम गंभीर की सलाह ने पलट दी संजू की किस्मत

संजू सैमसन का बल्ला श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान बुरी तरह फ्लॉप रहा था. इस सीरीज के बाद गौतम गंभीर ने संजू को खास सलाह दी जिसपर संजू ने काम किया और इसका असर उनकी बल्लेबाजी में साफ तौर पर देखने को मिला. गौतम से मिली खास सलाह के बारे में खुलासा करते हुए संजू सैमसन ने डरबन में सेंचुरी जड़ने के बाद कहा, ‘जब आप फेल होते हैं उस वक्त बातचीत बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. एक प्लेयर अपने खराब फेज में खो सकता है. मुझे याद है श्रीलंका सीरीज के बाद गौतम भाई और सूर्या ने मुझे बहुत सारे फोन कॉल किए.’

संजू ने आगे कहा, ‘गौतम भाई और सूर्या ने मुझे बताया कि किस बात पर काम करना है. उन्होंने मुझे कहा कि स्पिन के खिलाफ मेरा गेम मुश्किल लग रहा है इसलिए आप केरल में स्पिनरों को इकठ्ठा करें और रफ विकेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास करें.’

TRENDING NOW

हेड कोच और कप्तान सूर्या से मिली इस खास सलाह पर संजू ने पूरा काम किया. जिसका रिजल्ट उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान मिला. उन्होंने इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में बल्ले से तबाही मचाते हुए 111 रन की पारी खेली थी. संजू का यह फॉर्म अफ्रीका दौरे पर भी बना हुआ है. उन्होंने डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में 50 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से तूफानी 107 रन की पारी खेली. संजू अपने कमाल की फॉर्म को आने वाले मैचों में भी बरकरार रखना चाहेंगे.